Bhiwani News : लिटिल हार्ट्स पब्लिक स्कूल देवसर में त्योहारों की धूम

0
247
Festivals celebrated in Little Hearts Public School, Devsar
कार्यक्रम में प्रतियोगी विद्यार्थियों के साथ स्कूल स्टाफ सदस्य।

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय लिटल हार्टस पब्लिक स्कूल देवसर के प्रांगण में त्यौहारों के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय के एमडी पवन गोयल व भावना गोयल ने बताया कि प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में विद्यालय में मेहंदी रचाओं, कान्हा पेंटिंग व ज्वैलरी मेकिंग प्रतियोगिताओं किया गया है, जिनमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया व अपनी सृजनात्मकता का परिचय देते हुए एक से बढक़र एक कला कृतियाँ बनाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में रूचिका, भारती, स्नेहा, खुशी, अंकिता ने प्रथम, प्राची, खुशी, स्वीटि, आरती ने द्वितीय, लक्ष्मी, अनुज, रिंकु, सिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किए। कान्हा पेंटिंग में हिमांश ने प्रथम, अंकुश, ज्योति, सुरभि ने द्वितीय व सुप्रिया, साक्षी व निशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किए। ज्वैलरी मेकिंग में अंजलि, निहारिका, भूमिका, नैन्सी, हिमांशी ने प्रथम, राधिका, चाहत ने द्वितीय व निशा, अंकिता व विधि ने तृतीय स्थान प्राप्त किए। विद्यालय के प्रबंधक सतीश गोयल निदेशक राहुल गोयल, मेघा जैन ने बच्चों की कलाकृतियों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : शहर के रैशनल वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने शतरंज प्रतियोगिता