
(Bhiwani News) भिवानी। हाल ही में कजाकिस्तान में आयोजित विश्व कप मुक्केबाजी प्रतियोगिता के 57 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज जैस्मिन लंबोरिया को घर पर जाकर परिजनों को स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान ने बताया कि जैस्मिन का भविष्य बेहतरीन है। उन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले, राज्य व देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है। बेटियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में आगे बढ़ा रहा है। इससे बेटियां अपनी सुरक्षा करने में स्वयं सक्षम हो रही हैं।
जैस्मिन बहुत ही होनहार मुक्केबाज
कमल सिंह ने बताया कि जैस्मिन बहुत ही होनहार मुक्केबाज है। इससे पहले भी उन्होंने प्रदेश, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर अपने माता-पिता व परिजनों का नाम रोशन किया है। हमें ऐसे मुक्केबाजों पर गर्व है। इससे अन्य बेटियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए तथा शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे आना चाहिए।
कोच संदीप सिंह, परविन्द्र सिंह ने कहा कि जैस्मीन होनहार मुक्केबाज है। उन्होंने लड़कियों से आहवान करते हुए कहा कि वे अपने आपको किसी भी क्षेत्र में कमजोर न समझें बस जरूरत तो एक कदम आगे बढ़ाने की।
यह भी पढ़े : Jind News : राष्ट्रव्यापी हडताल का रहा जींद में आंशिक असर