Bhiwani News : राष्ट्रव्यापी हड़ताल के लिए ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्ज यूनियन ने कसी कमर

0
60
All Haryana Power Corporation Workers Union has geared up for nationwide strike
गेट मीटिंग में नारेबाजी करते हुए कर्मचारी।
  • पूंजीपतियों के हित काम करते हुए निजीकरण को बढ़ावा दे रही है सरकार : सांगवान

(Bhiwani News )भिवानी। आगामी 20 मई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर वीरवार को स्थानीय रेलवे रोड़ स्थित बिजली बोर्ड प्रांगण में आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्ज यूनियन की गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। यह जानकारी सिटी यूनिट के प्रेस प्रवक्ता अभिषेक शर्मा ने देते हुए बताया कि गेट मीटिंग में बतौर मुख्य वक्ता यूनियन के राज्य उपप्रधान राजेश सांगवान बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए। गेट मीटिंग की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान एएफएम सतीश ने की। राज्य उपप्रधान राजेश सांगवान ने कहा कि बिजली कर्मचारी पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है, लेकिन सरकार उनकी मांगों को पूरा करने की बजाय लगातार उनके साथ वायदा खिलाफी कर रही है, जिसके चलते अब बिजली कर्मचारियों में सरकार की कार्यप्रणाली के खिलाफ रोष है।

उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों के हित में नहीं, बल्कि पूंजीपतियों के हित में काम करते हुए बिजली विभाग को निजी हाथों में सौंपना चाहती है। यदि ऐसा होता है तो एक तरफ तो कर्मचारियों के भविष्य में अंधकार की तलवार लटक जाएगी, वही दूसरी तरफ आमजन के लिए बिजली भी महंगी हो जाएगी। उन्होंने कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे 20 मई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़-चढक़र भाग ले तथा अपनी एकता का परिचय दे, ताकि उनकी मांगें पूरी किए जाने को लेकर सरकार पर दबाव बनाया जा सकें।

Bhiwani News : विश्व रैडक्रॉस दिवस पर रैडक्रॉस भवन में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन