हरियाणा बोर्ड: 12वीं में 87.08% विद्यार्थी पास, रोहतक की काजल फर्स्ट, जींद भी आगे

0
229
87.08% Students Pass in 12th
87.08% Students Pass in 12th

आज समाज डिजिटल, Bhiwani News:
हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मार्च-2022 में संचालित सीनियर सेकेंडरी (12वीं) की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। नियमित का परीक्षा परिणाम 87.08 और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 73.28 फीसदी रहा। रोहतक की छात्रा काजल 498 अंक लेकर अव्वल रही। बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देखने का समय 5 बजे रहेगा।

87.08% Students Pass in 12th
87.08% Students Pass in 12th

2.13 लाख पास, 23 हजार की कंपार्टमेंट

भिवानी बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह और सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि तीनों संकाय में प्रथम स्थान पर रही छात्रा काजल रोहतक ने 498 अंक प्राप्त किए। छात्रा मुस्कान जींद और छात्रा साक्षी पेहवा कुरुक्षेत्र इन दोनों ने 496 अंक प्राप्त करके द्वितीय रहे। तृतीय स्थान पर छात्राएं श्रुति, नारनौद, हिसार और पूनम पलवल ने 495 अंक अर्जित करके पाया है।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा में 2,45,685 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 2,13,949 उत्तीर्ण हुए एवं 23,604 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है। इस परीक्षा में 1, 17, 228 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,06,102 पास हुई और 8,693 की कंपार्टमेंट आई इनकी पास 90.51 रही, जबकि 1,28,457 छात्रों में से 1,07,847 पास हुए और 1,4911 की कम्पार्टमेंट आई।

सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 85.46

डॉ. सिंह ने आगे बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 85.46 रही और प्राइवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 89.72 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 87.71 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 85.96 रही है। उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 73.28 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 1,669 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें से 1,223 पास हुए।

शाम 5 बजे के बाद वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट

बोर्ड सचिव श्री कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने बताया कि यह परिणाम 15 जून, 2022 को सायं 5.00 बजे से संबंधित द्वारा बोर्ड की वेबसाईट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाऊनलोड भी किया जा सकेगा। कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।

पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन 20 दिन में

बोर्ड सचिव ने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जाँच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइनआवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन हेतु बीपीएल विद्यार्थियों के शुल्क में 200 रुपए की छूट करते हुए 800 रुपये रहेगा।

आधिकारिक वेबसाइट

हरियाणा बोर्ड के द्वारा 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इस साल हरियाणा बोर्ड की कक्षा 12वीं 2.51 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे। छात्र अपने रिज रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

SHARE