Bhagwan Valmiki Jan Kalyan Sangh : भाजपा ने सबसे ज्यादा वाल्मीकि समाज को राजनीतिक सम्मान दिया : विशंबर वाल्मीकि

0
57
विशंबर वाल्मीकि
विशंबर वाल्मीकि
  • राज्य मंत्री बिशंबर वाल्मीकि भगवान वाल्मीकि जन कल्याण संघ के संस्थापक प्रधान बनारसी दास जाणी के निवास पर नव विवाहित जोड़े को दिया आशीर्वाद

Aaj Samaj (आज समाज), Bhagwan Valmiki Jan Kalyan Sangh, प्रवीण वालिया, करनाल, 27 मार्च : हरियाणा के सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) राज्य मंत्री बिशंबर वाल्मीकि ने कहा है कि प्रदेश के साढ़े छह दशक के काल में भाजपा ने सबसे ज्यादा वाल्मीकि समाज को रााजनीतिक प्रतिनिधत्व दिया है। उन्होंने कहा कि मंत्री पद उन्हें नहीं वाल्मीकि समाज को मिला है।

वह करनाल में भगवान वाल्मीकि जन कल्याण संघ के संस्थापक प्रधान बनारसी दास जाणी के निवास स्थान पर नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे जहां उन्होंने नव विवाहित जोड़े (संजय अंजू) को को दिया आशीर्वाद और उनके जीवन की मंगल कामना की। वहां उपस्थित लोगों से भी बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सैनी का मंत्रिमंडल में स्थान देने पर आभार जताते हुए कहा की बीजेपी सरकार ने वाल्मीकि समाज को हमेशा से ही सरकार में उचित स्थान दिया है।

अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति पर भी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि गरीब, किसान, मजदूर की भलाई के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। हमारी सरकार जनता की सरकार है। गांव, गरीब और किसानों की सरकार है। सरकार चलाने का अर्थ है जनता की सेवा करना और उनके दुख दर्द को दूर करके समस्याओं का समाधान करना है। हमारी सरकार जनता की सरकार है और जनता का मान-सम्मान बढ़ाने के लिए काम कर रही है।

बिशांबर वाल्मीकि ने कहा कि जनता के मान-सम्मान को कोई ठेस पहुंचाएं, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रतिनिधि अमरनाथ सौदा के साथ साथ संजय मॉडल टाउन राकेश डाकवाला संदीप संजीव जलमाना राजबीर शेखपुरा, सेवा निवृत्त मुख्य डाकपाल राम किशन ढ़ाकवाला ,रोहतास पहलवान,राजेन्द्र खेडा,नरेश अमृतपुर,सोमदत बागडी, सुंदर बेगमपुर,संजय सौदा, अमित सामरा, प्रिंसिपल बनारसी दास,आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : International Commerce Olympiad में आरपीएस के विद्यार्थियों की शानदार सफलता

यह भी पढ़ें : Jannayak Janata Party: राव बहादुर सिंह को जजपा उम्मीदवार घोषित करने पर जिला कार्यालय में बांटी मिठाई

SHARE