Jannayak Janata Party: राव बहादुर सिंह को जजपा उम्मीदवार घोषित करने पर जिला कार्यालय में बांटी मिठाई

0
47
पार्टी जिला कार्यालय में लड्डू बांटकर खुशी मनाते पदाधिकारी व कार्यकर्ता।
पार्टी जिला कार्यालय में लड्डू बांटकर खुशी मनाते पदाधिकारी व कार्यकर्ता।
  • जजपा जिला अध्यक्ष डा. मनीष शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांट मनाई खुशी

Aaj Samaj (आज समाज), Jannayak Janata Party, नीरज कौशिक, नारनौल :
जननायक जनता पार्टी हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। इसकी शुरूआत बुधवार को कर दी गई है। महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा सीट से नांगल चौधरी के पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। इस घोषणा के बाद जजपा कार्यकर्ता बुधवार नारनौल के सिंघाना रोड स्थित पार्टी जिला कार्यालय में एकत्रित हुए और मिठाई बांटकर खुशी मनाई।

इस संबंध में जजपा जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष डा. मनीष शर्मा ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में हरियाणा के सभी 10 सीटों पर पार्टी लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। हमारी लोकसभा में राव बहादुर सिंह मजबूत उम्मीदवार है।

इन्हें टिकट देकर पार्टी ने जीत की राह ओर आसान कर दी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाए। हर घर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिला की जिम्मेवारी होने के नाते पूरी रणनीति रायशुमारी से बनाई जाएगी और पार्टी आलाकमान की अगुवाई में उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जजपा उम्मीदवार को लोकसभा में भेजकर जजपा नेता दुष्यंत चौटाला के हाथ मजबूत करें।

इस मौके पर जजपा के प्रदेश महासचिव एडवोकेट तेजप्रकाश यादव, अशोक सैनी, डीएन यादव, सुरेंद्र पटीकरा, वार्ड पार्षद संदीप भांखर, रामकुमार मकसूसपुर, धर्मबीर यादव, रोहताश रावत, विरेंद्र घाटासेर, नवीन राव, विष्णु सरपंच, माडूराम, राजकुमार जांगड़ा, हरिओम मेई, होशियार सिंह लखेरा, सुरेश कुमार, रमेश वर्मा, विकास फौजदार, राजेंद्र यादव, सुनील गोयल, जतिन मित्तल, विक्की, बजरंग गुर्जर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : International Commerce Olympiad में आरपीएस के विद्यार्थियों की शानदार सफलता

यह भी पढ़ें : Valmiki community Karnal: हरियाणा के बाद देश की राजनीति के लिए कमल खिलाएंगे मनोहर लाल : आजाद सिंह

 

SHARE