बरनाला: महिला डॉक्टर और स्टाफ नर्स को विशेष सम्मान

0
399
female doctors and staff nurses
female doctors and staff nurses
अखिलेश बंसल, बरनाला:
राज्य के सेहत विभाग मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने विश्व आबादी दिवस के मौके पर आयोजित हुए राज्य स्तरीय समारोह में जहां कोरोना काल में बेहतरीन सेवाएं देने वाले डॉक्टरों, सहायकों और स्टाफ कर्मियों को सम्मानित किया। वहीं बरनाला जिले में महिला रोगों की विशेषज्ञ डॉक्टर ईशा गुप्ता को परिवार नियोजन के प्रति ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने और स्टाफ नर्स संदीप कौर को मोटिवेट करने में अहम भूमिका निभाने पर विशेष सम्मान देने की घोषणा की थी। उन्हें यह सम्मान पत्र और सम्मान चिह्न सिविल सर्जन बरनाला डॉ. जसबीर सिंह औलख ने सोमवार को दिया। इस अवसर पर उनके साथ जिला परिवार भलाई अधिकारी डॉ. नवजोत पाल सिंह भुल्लर, सीनियर मेडिकल आफिसर डॉ. तपिन्दरजोत (डॉ. ज्योति कौशल) भी उपस्थित थे।
सिविल सर्जन डॉ. औलख ने बताया कि सेहत विभाग पंजाब द्वारा “विश्व आबादी दिवस” के मौके पर किसान विकास चैंबर, मोहाली में आयोजित किए गए प्रदेश स्तरीय समारोह में सेहत मंत्री पंजाब माननीय बलबीर सिंह सिद्धू की तरफ से सिविल अस्पताल बरनाला में महिला रोगों के माहिर डाक्टर ईशा गुप्ता को पंजाब भर में से बेहतरीन पी.पी.आई.यू.सी.डी (परिवार नियोजन का एक विधि) करने और सिविल अस्पताल बरनाला में ही कार्यरत स्टाफ नर्स संदीप कौर को बैस्ट मोटीवेटर के तौर पर सम्मानित किया गया। सिविल सर्जन ने बताया कि यह गर्व की बात है कि बरनाला के सेहत विभाग को यह सम्मान लगातार तीसरी बार मिला है। उन्होंने बताया कि सेहत विभाग बरनाला की ओर से परिवार नियोजन की अहमियत संबंधित लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया गया है। जिसके नतीजन परिवार नियोजन करने में बरनाला पहली कतार में रहा है।

SHARE