गुरदासपुर: 14 जुलाई को गुरदासपुर के सभी सरकारी स्कूलों में लगेगा पुस्तकालय लंगर : डीईओ

0
439
DEO Harpal Singh Sandhawalia
DEO Harpal Singh Sandhawalia

गगन बावा, गुरदासपुर

विद्यार्थियों को साहित्य से जोड़ने के लिए जिले के सभी सरकारी स्कूलों में 14 जुलाई को पुस्तकालय लंगर लगाया जाएगा। डीईओ हरपाल सिंह संधावालिया ने कहा कि स्कूली शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की प्रेरणा से विद्यार्थियों को पुस्तकालय की किताबें बांटी जा रही हैं ताकि बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास हो सके। उन्होंने सभी छात्रों, अभिभावकों और समुदाय से अपील की कि इस अवसर का लाभ उठाकर अधिक से अधिक पुस्तकें प्राप्त करें। उन्होंने सभी स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों से विभिन्न सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से पुस्तकालय लंगर को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल हर लिहाज से बेहतर हैं। जहां सरकारी स्कूलों के भवन सुंदर हैं, वहीं शिक्षा का स्तर भी ऊंचा है और अब शिक्षा विभाग ने बच्चों को साहित्य से जोड़ने के लिए सरकारी स्कूलों में ज्ञानवर्धक पुस्तकालय स्थापित किए हैं, जिसका छात्र समय-समय पर पूरा फायदा उठा रहे हैं। डिप्टी डीईओ सेकेंडरी लखविंदर सिंह और डिप्टी डियो एलिमेंट्री बलबीर सिंह ने सभी से अपील की कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे इस पुस्तकालय लंगर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने ज्ञान को बढ़ाएं‌। इस मौके पर मीडिया कोऑर्डिनेटर गगनदीप सिंह भी मौजूद थे।

SHARE