Baddi Factory Fire: हिमाचल के बद्दी में फैक्ट्री में आग लगने की घटना में मारी गई चारों महिलाएं, शौचालय में छिप गई थीं

0
275
Baddi Factory Fire
हिमाचल के बद्दी में फैक्ट्री में आग लगने से मारी गई चारों महिलाएं।

Aaj Samaj (आज समाज), Baddi Factory Fire, शिमला: हिमाचल प्रदेश के बद्दी में एक परफ्यूम फैक्ट्री में भीषण आग के बाद शनिवार को मिले चारों शव महिलाओं के हैं। दरअसल, जब फैक्ट्री में आग लगी तो चारों महिला कामगार तीसरी मंजिल में काम कर रही थीं। वहां से वे कूदने की हिम्मत नहीं जुटा पाईं।

आग की तपिश व धुएं की वजह से तोड़ा दम

आखिर दो महिलाएं फैक्ट्री के अंदर मौजूद एक शौचालय और अन्य दो दूसरे कोने में बने शौचालय में छिप गईं। लेकिन आग की तपिश व धुएं की वजह से चारों महिलाओं ने शौचालय में ही दम तोड़ दिया। सोलन जिले के बद्दी स्थित औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के हिलटॉप इलाके में अरोमा नाम की परफ्यूम फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर बाद आग लगी थी।

इमारत में थे लगभग 85 लोग

पुलिस के अनुसार घटना के समय इमारत में लगभग 85 लोग थे। 30 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 13 लोग लापता बताए गए थे, जिनमें से 4 के शव शनिवार को फैक्ट्री के अंदर से बरामद किए गए थे। अग्निकांड प्रभावितों के परिजन हादसे के बाद से शनिवार को भी अपनों की तलाश में मौके पर मौजूद रहे।

सीएम सुक्खू ने दिए जांच के आदेश

डीजीपी संजय कुंडू के अनुसार मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही सीएम ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। डीजीपी ने बताया कि मामले की विस्त़ृत जांच के लिए एसटीआई का गठन किया गया है। फॉरेंसिक टीम भी सबूत इकट्ठा करेगी।

प्लांट का प्रंबंधक गिरफ्तार

संजय कुंडू ने कहा कि शुक्रवार रात को प्लांट प्रंबंधक को गिरफ्तार किया और उसने स्वीकार किया कि घटना के समय इमारत के अंदर लगभग 85 लोग थे। महिला की मौत की पुष्टि कल ही हो गई थी। डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि अभी तक चार शव फैक्टरी के अंदर से निकाले गए हैं। सर्च आॅपरेशन लगातार जारी है। शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए हैं।

विभाग के पास आग बुझाने के लिए नहीं थे यंत्र

अरोमा उद्योग में कई कंपनियों के परफ्यूम बनाए जाते हैं। परफ्यूम बनाने में ज्वलनशील रसायल का प्रयोग होता है। उद्योग की धरातल मंजिल में कई ड्रम में रसायन रखा हुआ था। रसायन में लगी आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग के पास यंत्र नहीं थे। ऐसी आग बुझाने के लिए फोमनुमा स्प्रे चाहिए होता है। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी काफी समय तक पानी डालते नजर आए।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE