गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सांई मंदिर में  निकाली बाबा की पालकी

0
328
Baba's palanquin taken out in Sai temple

मनोज वर्मा, कैथल:

साई बाबा के मंदिर में श्रद्धालुओं ने साई बाबा की नाचते झूमते हुए पालकी निकाली। ढोल ढमाकों के साथ साई बाबा की पालकी साई मंदिर से खाटू श्याम मंदिर तक ले जाई गई। पुरुष और महिला श्रद्धालु साई की पालकी के आगे बाबा की जय जय  कार करते हुए झूमते  हुए चलते रहे।  साई मंदिर के अध्यक्ष  ने बताया कि श्रद्धालुओं में भारी श्रद्धा और उत्साह देखते ही बनता था।  साई मंदिर के दरबार से पालकी पूरी पूजा अर्चना के पश्चात श्रद्धालुओं ने अपने कंधों पर उठाई और ढोल ढमाकों से पालकी को द्वारका माई, चावड़ी से होते हुए खाटू श्याम मंदिर में ले जाया गया। रिमझिम बरसात के बाबजूद पुरूष और महिलाएं नाचते झूमते साई बाबा का जयघोष करते हुए पालकी के आगे चलते रहे।

साई बाबा ने मानवता की सेवा को भगवान की सच्ची पूजा बताया

Baba's palanquin taken out in Sai temple

उन्होंने कहा कि साई बाबा ने मानवता की सेवा को भगवान की सच्ची पूजा बताया था । साई बाबा के बताए रास्ते पर चलते हुए साई मंदिर के सेवादार और श्रद्धालु  मानवता की सेवा के कार्यो में सच्चे दिल से कार्य करते है। उन्होंने बताया कि पालकी के पश्चात  साई बाबा की रसोई में बना भंडारा वितरित किया गया ।  उलेखनीय है कि वीरवार को साई मंदिर में गुरु पूर्णिमा का पावन त्यौहार बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया था। कैथल के साई मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे। श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा से साई बाबा का महा अभिषेक करवा कर पूजा अर्चना की। साई मंदिर में कई दिनों से पूजा पाठ और हवन किया जा रहा था और साई बाबा की नवनिर्मित धूनी में  पूर्ण आहुति डाल कर भक्तो ने साई पूजा को सम्पन किया ।

साई भक्तो ने मंदिर परिसर में बैठकर साई चरित्र का पाठ किया । साई मंदिर के प्रमुख पुजारी पंडित विकास लेखवार ने बताया कि साई बाबा ने अपने साई चरित्र में श्रद्धालुओं को मानवता की सेवा करने की शिक्षा दी है। मंदिर में पूजा अर्चना करने आये पुरुष और महिला श्रद्धालुओं ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के दिन बड़ी खुशी, श्रद्धा और उत्साह से अपने गुरु की पूजा अर्चना करने आये है। उन्होंने कहा कि वे साई बाबा के उपदेश को अपने जीवन में अमल में लाते हुए गरीबो, जरूरतमंद लोगों की सेवा करने से उन्हें परम् आनद की प्राप्ति होती है और मानवता की सेवा करके वह अपने गुरु साई बाबा की पूजा अर्चना करके अपने जीवन में सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त करते है।  साई मंदिर में हर वीरवार को विशाल भंडारा लगाया जाता है जिस में साई बाबा के भक्त पुरुष और महिलाएं लोगों में भंडारा  वितरित करते है ।

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

SHARE