तोशाम पुलिस स्टेशन में आयोजित नशा व साइबर क्राइम पर जागरूकता शिविर

0
316
Awareness camp on drug addiction and cyber crime
Awareness camp on drug addiction and cyber crime

आज समाज डिजिटल, तोशाम:
एडीजीपी ममता सिंह ने कहा कि देश व समाज की तरक्की के लिए नशा जैसी समाजिक बुराई के खिलाफ समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अति आवश्यक है।

युवाओं पर नशे का बुरा प्रभाव

Awareness camp on drug addiction and cyber crime
Awareness camp on drug addiction and cyber crime

नशा बेचने वालों तथा उन्हें संरक्षण देने वालों पर कार्यवाही होनी चाहिए और जो भी लोग नशा तस्करी में पकड़े जाते हैं उनका किसी भी सूरत में सहयोग न किया जाए। एडीजीपी ने कहा कि नशे के खिलाफ सामाजिक आंदोलन चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने आहवान किया कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति इस मुहिम में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं। एडीजीपी ममता सिंह बुधवार को तोशाम पुलिस स्टेशन में आयोजित नशा व साइबर क्राइम पर जागरूकता शिविर में उपस्थित गणमान्य नागरिकों, स्कूली बच्चो को सम्बोधित कर रही थी। एडीजीपी ममता सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी गली, मोहल्ले तथा गांव की पूरी तरह से जिम्मेवारी लें और अपने आसपास किसी भी सूरत में नशा न बिकने दे। नशा व अपराध मुक्त समाज के लिए इस बुराई का पूरी तरह नष्ट होना जरुरी है। युवाओं पर नशे का बुरा प्रभाव हो रहा है, जिसके कारण कुछ युवा अपराध की ओर अग्रसर हो रहे हैं।

नशा मुक्त समाज के निर्माण में पुलिस का सहयोग

एडीजीपी ने बताया कि नशे के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों पर शिकंजा कसने के लिए जिला स्तर पर पुलिस हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है, जिस पर नशा बेचने वालों की सूचना दी जा सकती है। जो लोग किसी बुरी संगत का शिकार होकर नशे से ग्रस्त हो गए हैं उन्हें नशा छोडऩे के लिए भी प्रेरित करें। साथ ही नशा मुक्त समाज के निर्माण में पुलिस का सहयोग करें। एडीजीपी ममता सिंह ने बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर भी चिंता प्रकट करते हुए कहा कि इससे बचने के लिए सावधानी सबसे बड़ा उपाय है। मोबाइल फोन, फेसबुक, वाट्सअप सहित सोशल मीडिया के विभिन्न एप सावधानी पूर्वक चलाएं। एडीजीपी ने आमजन से पंचायत चुनावों में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

एसपी अजीत सिंह शेखावत ने अपने सम्बोधन में कहा

माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को हालात से लडऩा सिखाएं और उन्हें मजबूत बनाएं। ताकि युवा किसी नशे जैसी बुरी लत में न पड़ें। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा अपने आपको मजबूत बनाएं और गलत संगति से बचें। कोई भी परेशानी अपने माता-पिता के साथ में शेयर जरूर करें। एसपी शेखावत ने कहा कि युवा वर्ग में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति चिंताजनक है। युवा उचित मार्गदर्शन के अभाव में नशा करते हैं। किशोरावस्था के बालकों पर खास ध्यान दिया जाए। माता-पिता को भी चाहिए की वे उनकी संगत पर निगाह रखें।
एसपी अजीत सिंह शेखावत ने साइबर क्राइम को लेकर भी विभिन्न जानकारी आमजन से।सांझा करते हुए सतर्कता बरतने की अपील की। एडीजीपी ममता सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों एवं स्कूली बच्चों से समस्याएं जानी और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

इस अवसर पर ये उपस्थित रहे

इस अवसर पर डीएसपी आशीष चौधरी, थाना प्रभारी सुखबीर जाखड़ सहित पुलिस विभाग के विभिन्न अधिकारी, गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। समाज सेवी राजेन्द्र जैन, पूर्व सरपंच नानकचन्द, पूर्व सरपंच बलवान सिंह, पूर्व सरपंच राजबीर, पूर्व सरपंच बीरसिंह, होशियार सिंह संडवा, खजांची मित्तल, विकास सिंगला, नरेश द्वारका, जगदीश बरवालिया आदि ने एडीजीपी ममता सिंह व एसपी अजीत सिंह शेखावत का गुलदस्ते देकर स्वागत और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें : दीपावली पर पटाखों का प्रयोग ना करके दीप जलाकर ही दीपावली का पर्व मनाएं : सिविल सर्जन

ये भी पढ़ें :टायर चोरी करने वाले आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : बी.आर.डी.एम. पब्लिक स्कूल में कंडील व झालर बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ये भी पढ़ें : हर घर खुशियों की दीपावली थावर को पक्का मकान देगा संस्थान

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE