Delhi Crime News : एक-दूसरे पर चाकू से हमला, दोनों की मौत

0
80
Delhi Crime News : एक-दूसरे पर चाकू से हमला, दोनों की मौत
Delhi Crime News : एक-दूसरे पर चाकू से हमला, दोनों की मौत

राजधानी दिल्ली के तिलक नगर क्षेत्र का मामला

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिन से हत्या के मामलों में एकाएक वृद्धि आ गई है और वह भी दोहरे हत्याकांड के हैं। गत दिनों जहां दिल्ली के मजनू का टीला एरिया में लिव इन रिलेशन में प्रेमी के साथ रह रही युवती व उसकी दोस्त की छह माह की बच्ची की हत्या का मामला सामने आया था वहीं अब तिलक नगर थाना क्षेत्र की एक पार्क में दो युवकों की हत्या हुई है। हालांकि प्राथमिक जांच में जो सबूत पुलिस को मिले हैं उनके अनुसार दोनों युवकों ने एक दूसरे की हत्या की है। दोनों के शव पुलिस को तिलक नगर पार्क में मिले। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

इस तरह हुई दोनों की मौत

डीसीपी पश्चिम ने बताया कि मृतकों की पहचान संदीप और आरिफ के रूप में हुई है। दोनों ख्याला बी ब्लॉक के निवासी थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया गया है। दोनों दोस्त एक ही गली में अपने परिवारों के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि दोनों गहरे दोस्त थे। दोनों ही शादीशुदा थे और दोनों के बच्चे भी हैं। शुरूआती जांच में सामने आया है कि संदीप प्रॉपर्टी डीलर था। वो जिम ट्रेनर भी रहा था। जांच में सामने आया है कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर चाकू से हमला किया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

विवाद के कारणों से अभी नहीं उठा पर्दा

फिलहाल, स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था। तिलक नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

जाफराबाद में पिता-पुत्रों ने युवक को मौत के घाट उतारा

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में रुपयों की लेनदेन में पिता-पुत्रों ने दो दोस्तों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में फरदीन (23) नामक युवक की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त जावेद (22) बुरी तरह जख्मी हो गया। गंभीर हालत में उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान शकील (49), इसके बेटे आदिल (25) और कामिल (22) के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली पर मानसून मेहरबान, गर्मी से राहत