Sonipat News: सोनीपत में पॉल्यूशन के मामलों में अनियमितता बरतने पर असिस्टेंट एनवायरमेंट इंजीनियर सस्पेंड

0
64
Sonipat News: सोनीपत में पॉल्यूशन के मामलों में अनियमितता बरतने पर असिस्टेंट एनवायरमेंट इंजीनियर सस्पेंड
Sonipat News: सोनीपत में पॉल्यूशन के मामलों में अनियमितता बरतने पर असिस्टेंट एनवायरमेंट इंजीनियर सस्पेंड

पंचकूला पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जारी किए आदेश
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में असिस्टेंट एनवायरमेंट इंजीनियर को तुरंत प्रभाव से संस्पेड कर दिया गया है। यह कार्रवाई राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा की गई। रविंद्र यादव सोनीपत में असिस्टेंट एनवायरमेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत रहे हैं। निलंबन अवधि के दौरान रविंद्र सिंह का मुख्यालय पंचकूला रहेगा।

सोनीपत में कई पॉल्यूशन के मामलों में अनियमितता बरते जाने को लेकर कार्रवाई की गई है। आदेश में यह भी लिखा गया है कि निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा। जब तक विभागीय जांच या अन्य कार्रवाई पूरी नहीं हो जाती। यह भत्ता उन्हें सेवा नियमों के अनुसार मिलेगा।

वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी सूचना

बोर्ड ने आदेश की प्रतियां विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों और संबंधित शाखाओं को भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है। इनमें मुख्य पर्यावरण अभियंता, वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता (जल प्रकोष्ठ), आईटी सेल, सोनीपत क्षेत्रीय अधिकारी, लेखा अधिकारी और सेवा बुक एवं पेंशन प्रकोष्ठ शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन- कहा मेरे साथ गलत हो रहा