Anti Malaria Month: पंचकूला के अभयपुर गांव में मलेरिया रोधी माह के तहत कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया गया

0
125
Anti Malaria Month
पंचकूला जिला मलेरिया अधिकारी की अध्यक्षता में मलेरिया रोधी माह के तहत अभयपुर गांव में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी व इलाके लोग।

Aaj Samaj (आज समाज), Anti Malaria Month, पंचकूला: पंचकूला जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर सुरेश भौंसले की अध्यक्षता में अभयपुर गांव में मलेरिया रोधी माह के तहत लोगों को इस रोग के बारे में जागरूक करने के मकसद से प्रोग्राम किया गया। एक जून को आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। एरिया के एम सी राजेश कुमार भी इसमें शामिल हुए। स्वास्थ्य विभाग पंचकूला के अधिकारियों ने मलेरिया के बारे में कार्यक्रम में विस्तार से जानकारी दी। डॉक्टर सुरेश भौंसले ने सभी उपस्थित लोगों को मलेरिया नामक बीमारी के लक्षण और ईलाज के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि मलेरिया फैलाने वाले मादा एनाफिलीज मच्छरों को पैदा होने से रोकना आसान है।

पूरा महीना घरों में जाकर सर्वे करेंगी स्वास्थ्य विभाग की टीमें

डॉक्टर सुरेश भौंसले ने कहा कि पूरे मास जून में स्वास्थ्य विभाग की टीमें सभी घरों में जाकर सर्वे करेंगी। विशेषकर ईट भट्ठों पर सभी लोगों की जाँच की जायेगी। मलेरिया से बचाव के उपायों वाले बैनर लगाए जाएंगे व पैम्फलेट्स बाटें जायेंगे। सामाजिक कार्यकतार्ओं का सहयोग लिया जायेगा। दूसरे विभागों जैसे:- पंचायत, अर्बन लोकल बॉडीज, शिक्षा, पब्लिक हैल्थ आदि का सहयोग लिया जाएगा।

जिला पंचकूला के सभी एरिया में मलेरिया के प्रति जागरूक करने के लिए कैम्प लगाये जायेंगे। आज के प्रोग्राम में पुराना पंचकूला के हैल्थ इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार व जिला पंचकूला के हैल्थ इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने भी मलेरिया व डेंगू बुखार के बारे में लोगो को महत्वपूर्ण जानकारी दी। एरिया के हैल्थ वर्कर अजय कुमार, नवीन शाही, पोपन सिंह व अपराजिता ने भी प्रोग्राम में भाग लिया। श्री राजेश कुमार, एम सी ने भी स्वास्थ्य विभाग का पूर्ण सहयोग करने के बारे में कहा।

मलेरिया फैलाने वाले मच्छर रात में काटते हैं : डॉक्टर अनिता

डॉक्टर अनिता वासुदेवा, बायोलॉजिस्ट, पंचकूला ने मलेरिया व डेंगू के मच्छरों की पहचान, पैदा न होने देने के तरीकों, काटने से बचने के उपाय आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मलेरिया फैलाने वाले मच्छर रात में व डेंगू बुखार फैलाने वाले मच्छर दिन में काटते हैं। डॉक्टर अनिता ने पानी के बर्तनों को तीन दिन में खाली के करने बारे सलाह दी। पूरी बाजू के कपड़े पहनें। घरों में कूड़ा करकट ना रखें। हर रविवार को घर के सभी बर्तनों को खाली करके सुखाकर भरें।

  • अपने घरों के आस पास पानी जमा न होने दें।
  • पानी से भरे गड्ढ़ों में मिटटी भर दें।
  • रात को सोते समय मच्छरदानी या मच्छरनाशक क्रीम का प्रयोग करें।
  • घर के दरवाजों और खिड़कियों पर जाली का इस्तेमाल करें।
  • पानी के बर्तनों को हमेशा ढ़ककर रखें।
  • कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है, इसलिए स्वास्थ्य केन्द्र पर मुफ्त में जाँच करवायें। मलेरिया पाये जाने पर पूर्ण उपचार करवाएं।

राज्य मुख्यालय से विशेष प्रोग्राम में प्रवीण कुमार ने भी भाग लिया। उन्होंने लोगों को बताया कि मलेरिया जानलेवा हो सकता है। इसलिए मलेरिया से बचाव व रोकथाम के लिए लोगों के सहयोग की बहुत आवश्यकता है। जनता के सहयोग के बिना इस जानलेवा बीमारी की रोकथाम नही की जा सकती।

प्रवीण कुमार ने कहा कि लोगों का इस बीमारी के बारे में जागरूक होना बहुत जरूरी है। घर घर जाकर सर्वे कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीमों का सहयोग करना है। घरों के आस पास सफाई रखनी है। झोला छाप लोगों से ईलाज नही करवाना बल्कि सरकारी अस्पताल में ही इलाज करवाना है। प्रवीण कुमार ने जिले के अधिकारियों के साथ कालका के खेड़ा सीता राम व अप्पर मोहल्ला का दौरा भी किया। टीमों को चेक किया। मच्छरों के लारवा की डेनसिटी भी चेक की। कर्मचारियों को काम सही प्रकार से करने की हिदायत भी दी।

यह भी पढ़ें : June Weather Forecast: पूरे उत्तर भारत दो दिन जारी रहेगी बारिश, मई में टूटा 11 साल का रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें : Bambiha Gang के खिलाफ पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, जानिए कौन है बंबीहा गैंग, क्या है इस गिरोह की पूरी कहानी

यह भी पढ़ें : PM Modi Ajmer Rally: सेवा के रहे बीजपी के 9 साल, भारत का दुनिया में हो रहा यशोगान

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE