अंसल एपीआई में सार्वजनिक संपत्तियों को बेचे जाने के विरोध में सभी साथी16 सितंबर को धरने में शामिल हों प्रधान: रमेश मलिक

0
302
Ansal API Pradhan
Ansal API Pradhan

अनुरेखा लांबरा, पानीपत:
अंसल एपीआई में यूडीलैंड व सार्वजनिक स्थलों को बेचे जाने के मामले को लेकर 4 सितंबर को जोगेंद्र स्वामी पूर्व जिला पार्षद ने अपने साथियों सहित अंसल शिवम रेसिडेंट सोसाइटी के प्रधान एवं सदस्यों को भ्रष्टाचार के खिलाफ 16 सितंबर को डीटीपी कार्यालय के बाहर धरने के लिए समर्थन मांगा था। जिस पर शिवम रेजिडेंस सोसायटी द्वारा सर्वसम्मति से अंसल में हो रहे घोटालों को लेकर धरने में शामिल होने का फैसला लिया गया।

इस अवसर पर सोसायटी के प्रधान रमेश मलिक ने कहा कि अधिकारियों और अंसल मैनेजर- मालिकों ने मिलीभगत करके अंसल की खूबसूरती को तबाह करने का कार्य किया है। जो ग्रीन बेल्ट की जगह थी उन पर कमर्शियल भवन बनवा दिए गए, यूडी भूमि को बिना प्लानिंग के कौड़ियों के भाव बेचकर सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया गया और कई यूडी भूमि पर अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके भवन तक बनवा दिए गए। इसके साथ -साथ इलेक्ट्रिक सबस्टेशन की जगह को भी बिना सरकार की प्लानिंग के उसमें प्लाट काट दिए गए जो कि एक अपराधिक कार्य है ।जिस अंसल एपीआई की खूबसूरती यहां की हरियाली और पार्क हुआ करते थे उन पार्कों को भी अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके उसमें प्लाट काट दिए गए।

भ्रष्टाचार के खिलाफ जीत होना असंभव

उन्होंने कहा कि जन आवाज सोसायटी द्वारा लड़ी जा रही इस लड़ाई मैं हमारी सोसाइटी और अंसल वासी अपना पूरा समर्थन देते हैं। और 16 सितंबर को अधिक से अधिक संख्या में डीटीपी कार्यालय के बाहर पहुंचने का लोगों से आह्वान करते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक आम आदमी नहीं जागेगा तब तक भ्रष्टाचार के खिलाफ जीत होना संभव नहीं है। इसलिए हम सबको मिलकर इस लड़ाई में जोगिंदर स्वामी के साथ खड़े होना चाहिए ताकि आने वाले समय में सार्वजनिक स्थानों को नष्ट होने से रोका जा सके मीटिंग में वीरेंद्र शर्मा, संजय गुप्ता, अश्वनी जिंदल, मनोज शर्मा, आशू भाटिया,राज शर्मा, JP सरोहा, सुभाष सिंगला, विन्नी कत्याल और अन्य कार्यकारणी सदस्य आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : महिला विकास निगम के ऋणी उपभोक्ताओं को दिया कर्ज मुक्त होने का अवसर:शांतनु

ये भी पढ़ें : नावदी के खेतों में जाकर डीसी ने किया खरीफ फसल की गिरदावरी का निरीक्षण

ये भी पढ़ें : विद्यार्थियों के विकास में शिक्षकों की भूमिका महत्त्वपूर्ण- प्रो. टंकेश्वर कुमार

ये भी पढ़ें : पांचवें दिन की कथा में हुआ श्रीकृष्ण बाल लीलाएं, श्रीगोवर्धन पूजा व छप्पन भोग का वर्णन

ये भी पढ़ें : आंगनबाड़ी केंद्र में लघु नाटिका प्रस्तुत कर जल संरक्षण के लिए किया जागरूक

 Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE