बकाया बर्खास्त आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स की होगी बहाली

0
279
Anganwadi Worker's Assistant Union Rohtak
Anganwadi Worker's Assistant Union Rohtak

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
महिला एवं बाल विकास विभाग की एसीएस की अध्यक्षता में बुधवार को आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स तालमेल कमेटी व विभाग के अधिकारियों के बीच न्यू हरियाणा सिविल सचिवालय सेक्टर 17 में बातचीत हुई। इस बैठक में तालमेल कमेटी के नेतृत्व ने 4 अप्रैल को विभाग की निदेशक व तालमेल कमेटी के बीच हुए समझौते को लागू करते हुए बर्खास्त आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स को बहाल करने और पुलिस केस वापस लेने सहित अन्य मानी हुई मांगों को लागू न करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा समझौते को अक्षरशः लागू करने की मांग की।

करीब 270 वर्कर की बहाली

करीबन डेढ़ घंटे चली वार्ता में तालमेल कमेटी ने एसीएस के संज्ञान में लाया की कहा की समझौते में एक कलम से वर्कर्स और हेल्पर्स की बहाली की बात हुई थी, लेकिन 5 महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद भी करीब 270 वर्कर की बहाली अभी तक नहीं हुई और ना पुलिस केस वापस लिए गए। हड़ताल अवधि के सौ रुपए प्रति माह कटौती करने की बजाय मानदेय में से 75 प्रतिशत कटौती की गई। तालमेल कमेटी द्वारा अख्तियार किए गए आक्रामक तेवरों को देख महिला एवं बाल विकास विभाग की एसीएस अमनीत पी कुमार ने तालमेल कमेटी को आश्वासन दिया कि बची हुई करीब 270 वर्कर एवं हैल्पर को दो तीन दिन में बहाल कर दिया जाएगा और हड़ताल के दौरान दर्ज पुलिस केसों को वापस लेने की शीध्र प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

10 सितम्बर को कैथल में बड़ी रैली व प्रदर्शन

एसीएस के साथ आयोजित मीटिंग के बाद तालमेल कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मीटिंग की और बातचीत की समीक्षा की। मीटिंग में एसीएस का बर्खास्त वर्कर एवं हैल्पर की बहाली व पुलिस केस वापसी आदि अन्य मांगों पर सकारात्मक रुख था। जिसको देखते हुए तालमेल कमेटी ने फैसला लिया की अगर एसीएस के आश्वासन के अनुसार 9 सितंबर तक हड़ताल के दौरान बची हुई बर्खास्त वर्कर एवं हैल्पर को बहाल नहीं किया तो आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स 10 सितंबर को महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री कमलेश ढांडा के खिलाफ कैथल में जोरदार रैली आयोजित की जाएगी और आक्रोश करने पर मजबूर होगी। बैठक में एसीएस ने गेस सिलेंडर भरवाने में आ रही दिक्कतों का शीध्र स्थाई समाधान करने, हड़ताल अवधि के कटौती किए गए मानदेय पर सहानुभूतिपूर्वक पुनर्विचार करने, केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित रेट अनुसार आंगनवाड़ी केन्द्रों के बकाया किराए का भुगतान करने, आंगनवाड़ी वर्कर्स को मोबाइल देने की मुख्यमंत्री को धोषणा की लागू करने का भी आश्वासन दिया।तालमेल कमेटी ने कहा कि इस बीच जिन भी वर्कर्स की मौत हो गई, या जिन हेल्पर्स का प्रमोशन बनता था, हड़ताल की वजह से उनकी जगह गैरकानूनी ढंग से किसी अन्य को पदोन्नति दी गई है। जिस पर उन्होंने कहा की इसे ठीक किया जायेगा।

बातचीत में निम्न मौजूद थे

महिला एवं बाल विकास विभाग की एसीएस अमनीत पी कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बातचीत में विभाग की और से निदेशक हेमा शर्मा व संयुक्त निदेशक राजबाला कटारिया और तालमेल कमेटी की ओर से देवेंद्री शर्मा, रूपा राणा, कृष्णा जांगड़ा, कृष्णा मधाना, पुष्पा दलाल, तारा देवी, सुनीता के अलावा सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष लांबा, सीटू प्रदेश महासचिव जय भगवान, एआईयूटीयूसी राज्य उपाध्यक्ष ईश्वर राठी, संयुक्त कर्मचारी मंच से सूबे सिंह ने हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें : शिक्षिका ने बच्ची को पीटा, अब मामला थाने में

ये भी पढ़ें : आईबी कॉलेज की गुड़िया एमएससी गणित की मेरिट में सेकेंड

ये भी पढ़ें : भारत-पाक क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते 3 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : निगम की टीमों ने कई थोक विक्रेताओं व दुकानदारों पर की छापेमारी

ये भी पढ़ें : लंबित मामलों को जल्द निपटाएं अधिकारी : वैशाली सिंह

 Connect With Us: Twitter Facebook