Amit Shah ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अधिकारियों के साथ की बैठक

0
90
Amit Shah
Amit Shah: अमित शाह ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों व अधिकारियों के साथ की बैठक

Amit Shah Calls CMs Meeting, (आज समाज), नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अन्य संबंधित सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री शामिल हुए। केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के उपराज्यपाल भी बैठक में मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: Colonel Sophia Qureshi: पाकिस्तान और पीओके में 25 मिनट चला ‘आपरेशन सिंदूर’, 9 ठिकाने तबाह

पीओके में आपरेशन सिंदूर, नौ आतंकी ठिकाने ध्वस्त

गृह मंत्री शाह के साथ बैठक में उक्त राज्यों के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) भी मौजूद थे। यह बैठक पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में आॅपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुई है। आॅपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना ने मिलकर मंगलवार और बुधवार की दरिम्यानी रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हमले कर नौ आतंकी शिविरों नष्ट कर दिया है।

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद में 10-15 मिसाइलें गिरने की सूचना

जेएंडके में सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा उपायों का निर्देश 

केंद्रीय गृह मंत्री लगातार जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के संपर्क में हैं। उन्होंने ने डीजी बीएसएफ को सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। गृह मंत्री ने इससे पहले जम्मू-कश्मीर के सीएम अब्दुल्ला से बात की थी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज सुबह जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि वे संवेदनशील इलाकों से ग्रामीणों को हटाएं और सुनिश्चित करें कि आवश्यक सेवाएं उपलब्ध रहें।

ये भी पढ़ें: PM Modi On Operation Sindoor: पूरा देश हमारी ओर देख रहा था, यह तो करना था