Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला ने जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा हेतू आर्थिक सहयोग दिया

0
184
Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला ने जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा हेतू आर्थिक सहयोग दिया
स्कूल में रोटरी क्लब के सदस्य आर्थिक सहयोग देते हुए।

Ambala News | अंबाला। रोटरी कल्ब अम्बाला ने आज समाज सेवा व जन मानस की भलाई का जो संकल्प लिया है। उसी कड़ी में उन्होंने लार्ड महावीर पब्लिक स्कूल में जरूरत मंद व आर्थिक रूप से कमजोर छात्रें की शिक्षा हेतु आर्थिक सहयोग दिया। कल्ब के प्रधान रोटेरियन दिनेश सेठी ने बताया कि रोटरी क्लब समाज की सेवा में हमेशा तत्पर रहेगा और समाज की भलाई के लिए हमेशा कार्य करता रहेगा और रोटरी के संकल्प – स्वयं से ऊपर सेवा का अनुपालन करता रहेगा। इस अवसर पर कल्ब एक्जीक्यूटीव सैक्रटरी संदीप चौपड़ा व आदि मैम्बर्स उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत संस्कृत प्रदर्शनी का हुआ आयोजन