Ambala News : सुभाष पार्क के ओपन एयर थिएटर 6 बजे में संगीतमई शाम का आयोजन 6 अप्रैल को 

0
169
Ambala News : सुभाष पार्क के ओपन एयर थिएटर 6 बजे में संगीतमई शाम का आयोजन 6 अप्रैल को 
जानकारी देते हुए।

Ambala News | अंबाला । अंबाला म्यूजिकल क्लब, अंबाला छावनी द्वारा 6 अप्रैल दिन रविवार को सुभाष पार्क के ओपन एयर थिएटर 6 बजे में संगीतमई शाम “ये शाम मस्तानी” का आयोजन किया जा रहा है। क्लब चेयरमैन डॉ नवीन गुलाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन भारतीय संगीत जगत के अमर गायकों को समर्पित एक शाम है।

अंबाला म्यूजिकल क्लब के जाने माने गायक अपनी रूहानी आवाज से शाम को यादगार मनाएंगे। गौरतलब है कि अंबाला म्यूजिकल वर्ष 2011 से संगीत एवं कला के क्षेत्र में अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन कर अमूल्य योगदान देता रहा है।

यही नहीं क्लब द्वारा अंबाला एवं आस पास के क्षेत्रों के प्रतिभाशाली युवकों को नि:शुल्क मंच प्रदान करके उनकी प्रतिभा का निखारने का प्रयास भी सराहनीय है।

डॉ नवीन गुलाटी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में अंबाला म्यूजिकल क्लब के जाने माने युवा गायक राहुल भूटानी का बेहद खूबसूरत गाना “हां तू वही है” भी रिलीज किया जाएगा। क्लब प्रधान संजीव भूटानी एवं सेक्रेट्री दीपिका मल्होत्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी संगीतप्रेमियों का नि:शुल्क स्वागत है।

Ambala News : वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध वह कर रहे जिन्होंने जमीनें दबाई या जिन्हें कानून की समझ नहीं : मंत्री अनिल विज