Ambala News : नागरिक अस्पताल की तरफ से रोडवेज वर्कशॉप में लगाया आंखों का कैंप

0
315
Ambala News : नागरिक अस्पताल की तरफ से रोडवेज वर्कशॉप में लगाया आंखों का कैंप
कैंप में जांच करवाते हुए।

Ambala News | अंबाला। सिविल हॉस्पिटल की तरफ से रोडवेज की वर्कशॉप में लगाया गया कैंप, जहां प्रति 100 से अधिक लोगों की आंखों की जांच की गई, यह कैंप नजर के लिए और बीपी के लिए और डायबिटीज जैसी बीमारी के लिए, जांच को मुडेनाजर रखे हुए लगा जीएम रोड या सिविल सर्जन अंबाला मुख्य आदेश पीआर अंबाला के डॉक्टरों ने कैंप लगाया कैंप एम रोडवेज का भी योगदान रहा। सरकार की ये मुहिम सड़क सुरक्षा को लेकर चलेगी। यह जानकारी हमें डॉक्टर पीयूष ने दी।

यह भी पढ़ें : Ambala News : नियमों की पालना न करने वाले 236 वाहन चालकों के किए चालान