Ambala News : सर्वाइकल कैंसर के टीके के लिए एक लाख रुपए का दान दिया

0
387
Ambala News : सर्वाइकल कैंसर के टीके के लिए एक लाख रुपए का दान दिया
कैंसर के टीके लिए चेक देते हुए।

Ambala News | अंबाला।  इनरव्हील क्लब अंबाला की पूर्व अध्यक्ष मंजू दास ने सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण के समर्थन के लिए अपने बेटे मानव दास के जन्मदिन के अवसर पर स्नेह स्पर्श को एक लाख का उदार दान दिया। यह पहल क्लब के सर्वाइकल के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है। कैंसर टीकाकरण अभियान आपका योगदान सिर्फ एक वित्तीय उपहार नही है बल्कि उन लोगों के लिए आशा की किरण है जो कमजोर और जरूरतमंद है।

आपके अमूल्य समर्थन के लिए धन्यवाद। स्नेह स्पर्श संस्था के सुभाष बंसल को चैक प्रदान किया गया । रोटरी क्लब के प्रधान दिनेश सेठी,व सदस्य अजय गुप्ता भी वहां पर उपस्थित रहे। इनरव्हील क्लब अंबाला की प्रधान सीमा बिम्बरा भी उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें : Ambala News : 3 दिवसीय ऐतिहासिक वामन द्वादशी मेले का शुभारंभ

यह भी पढ़ें : Jind News : श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रथम प्रकाश पर्व को लेकर समागम 15 को