Haryana News: हरियाणा के 10 जिलों के सभी गांवों में मिल रही 24 घंटे बिजली

0
124
Haryana News: हरियाणा के 10 जिलों के सभी गांवों में मिल रही 24 घंटे बिजली
Haryana News: हरियाणा के 10 जिलों के सभी गांवों में मिल रही 24 घंटे बिजली

प्रदेश के 5877 गांवों में दी जा रही 24 घंटे बिजली
(आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के 10 जिले ऐसे बन चुके हैं, जहां के 100 फीसदी गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। जिन जिलों के सभी गांवों को 24 घंटे बिजली मिल रही है। उनमें पंचकूला, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सिरसा, फतेहाबाद और रेवाड़ी शामिल हैं। जिनके 100 फीसदी गांवों को जगमग गांव घोषित किया जा चुका है। वहीं, प्रदेश के 5877 गांवों में दिन रात बिजली मिल रही है। हरियाणा सरकार अब शेष जिलों के शेष गांवों को भी योजना के तहत लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

आपको बता दे कि हरियाणा के जिन गांवों में कुल आपूर्ति का 90% या उससे अधिक भुगतान नियमित रूप से होता है, उन्हें 21 घंटे बिजली देने का प्रावधान है। इसके अलावा किसी फीडर से जुड़े बिजली उपभोक्ताओं की बकाया राशि कुल देनदारी 10 फीसदी से कम है तो उस फीडर पर भी 24 घंटे बिजली दी जाती है। जिन ग्रामीण वितरण फीडरों पर जगमग गांव योजना का कार्य पूर्ण हो चुका है और जहां लाइन लॉस कम हुआ है और राजस्व संग्रहण में बढ़ोतरी हुई है, वहां आपूर्ति को 24 घंटे तक बढ़ा दिया गया है।

2015 लागू की गई थी म्हारा गांव-जगमग गांव स्कीम

हरियाणा सरकार की म्हारा गांव-जगमग गांव 1 जुलाई 2015 को कुरुक्षेत्र के गांव दयालपुर से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रारंभ की गई थी। इसका मूल उद्देश्य ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर, नियमित और विश्वसनीय बिजली आपूर्ति प्रदान करना है। जिससे न केवल उपभोग सुविधाएं वहें बल्कि तकनीकी नुकसान, बिजली चोरी और राजस्व घाटा भी घटे।

83 विधानसभा क्षेत्रों में से एक-एक सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण घरेलू फीडर का किया गया था चयन

योजना के आरंभ में प्रदेश के 83 विधानसभा क्षेत्रों में से एक-एक सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण घरेलू फीडर का चयन किया गया। चुने गए फीडरों की बिजली आपूर्ति 12 घंटे से बढ़ाकर 15 घंटे की गई। उसके बाद तकनीकी सुधारों जैसे मीटरों को घर के बाहर लगाना, नंगे तारों की जगह इंसुलेटेड, हाईटेक केवल लगाना के बाद आपूर्ति को 18 घंटे तक बड़ा दिया गया।

ये भी पढ़ें : आज हरियाणा के 6 जिलों में बारिश की संभावना