Haryana CET: हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को बंद रहेंगे सभी स्कूल व कॉलेज

0
243
CET Exam Conducted under Strict Arrangements
CET Exam Conducted under Strict Arrangements

सीईटी एग्जाम के चलते सरकार ने लिया फैसला, अधिकारियों की छुट्टियां रद्द
Chandigarh News(आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में सीईटी एग्जाम के चलते 26 व 27 जुलाई को प्रदेशभर के सभी स्कूल व कॉलेज बंद रहेंगे। एग्जाम को लेकर मंगलवार को सीएम नायब सैनी के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने अधिकारियों से मीटिंग की थी। उन्होंने सभी एग्जाम सेंटरों पर कड़ी सिक्योरिटी करने और दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए एग्जाम सेंटर पर छोड़ने के लिए अलग से व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि एग्जाम सेंटरों में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी फोन नहीं ले जा सकेगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि परीक्षा को लेकर कोई अव्यवस्था न हो, इसलिए अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। जो अधिकारी छुट्टी पर गए हैं, उन्हें वापस बुला लिया गया है।

कमीशन की गाइडलाइंस का पालन करने के दिए निर्देश

खुल्लर ने निर्देश दिए कि 26 व 27 जुलाई को जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी व कर्मचारियों को अवकाश नहीं दिया जाएगा। यदि किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को अवकाश दिया गया है तो उसे भी कैंसिल किया जाए। कमीशन की गाइडलाइंस का पालन किया जाए।

हेल्पलाइन नंबर किए जाएंगे जारी

मुख्य प्रधान सचिव ने कहा कि जिलों में बने एग्जाम सेंटरों पर परीक्षार्थियों को निर्धारित समयावधि में पहुंचाने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। सभी जिलों में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिलेवार सुविधा हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। यदि किसी भी परीक्षार्थी को कोई परेशानी आती है तो वो उस नंबर पर संपर्क कर सकेगा।

ये भी पढ़ें : हिसार में तेजधार हथियार से होटल संचालक को काटा, मौत