Share Market Update : दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार स्पाट

0
80
Share Market Update : दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार स्पाट
Share Market Update : दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार स्पाट

आशानुरूप नहीं रही शेयर बाजार की साप्ताहिक क्लोजिंग, जीएसटी दरों में बदलाव के बाद निवेशकों का रूझान मुनाफा वसूली पर रहा

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : सरकार द्वारा जीएसटी दरों में बड़े बदलाव के बाद लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में भारी उठापटक रही। लेकिन अंत में यह ज्यादा ऊपर न जाकर लगभग स्पाट बंद हुआ। इससे पहले कल भी एक सम जहां शेयर बाजार करीब नौ सौ अंक ऊपर था वहीं अंत में मात्र 150 अंक के करीब की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

कुछ शेयरों में तेजी तो कुछ में रही गिरावट

बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अपरिवर्तित बंद हुए। तेल व गैस और आॅटो शेयरों में बढ़त की भरपाई आईटी और एफएमसीजी शेयरों में गिरावट से हो गई। विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी व भारत के खिलाफ अतिरिक्त अमेरिकी टैरिफ की आशंका के बीच रुपया डॉलर के मुकाबले 15 पैसे गिरकर 88.27 रुपये प्रति डॉलर के सर्वकालिक निम्न स्तर पर बंद हुआ।

दिनभर में 715 अंक तक उछला सेंसेक्स

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 7.25 अंक या 0.01 प्रतिशत गिरकर 80,710.76 अंक पर बंद हुआ। इसके 14 शेयर लाभ में तथा 16 नुकसान में रहे। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में, सूचकांक बढ़त के साथ खुला, लेकिन देर सुबह के कारोबार में लाल निशान में फिसल गया। दोपहर के सत्र में यह 80,321.19 के निचले स्तर पर पहुंच गया, लेकिन बंद होने से पहले के सत्र में इसमें गिरावट कम हुई। दिन के उच्चतम और निम्नतम स्तर के बीच सूचकांक 715.37 अंक ऊपर-नीचे हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 6.70 अंक या 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,741.00 पर आ गया।

सोने ने बिखेरी चमक, चांदी रही स्थिर

शुक्रवार कोे एक बार फिर से सोने में तेजी देखने को मिली। जानकारों का कहना है कि सोने के दाम में यह तेजी खरीदारी के चलते आई। भारतीय सर्राफा बाजार की बात की जाए तो शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 900 रुपए की तेजी के साथ 1,06,970 रुपऐ प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं चांदी की कीमतें 1,25,600 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं। दूसरी तरफ स्वर्ण जानकारों का कहना है कि इस तेजी के पीछे फेडरल रिजर्व 16-17 सितंबर को होने वाली अपनी नीतिगत बैठक में ब्याज दर में कटौती का विकल्प चुन सकता है।

गुरुवार को आई थी गिरावट

अपने रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद गुरुवार को दोनों के भाव में गिरावट दिखाई दी। गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत एक हजार रुपए प्रति 10 ग्राम कम होकर 1,06,070 रुपये रह गई। जबकि बुधवार को सोने ने अपना आॅल टाइम हाई लगाते हुए 1,07,070 रुपए प्रति दस ग्राम लगाया था। वहीं चांदी 500 रुपये गिरकर 1,25,600 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर आ गई। सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के अनुरूप कारोबारियों की मुनाफावसूली से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली।