पौधा रोपण के पश्चात बच्चों की तरह करें पौधों की देखभाल : चौधरी

0
315
After planting, take care of the plants like a child

मनोज वर्मा, कैथल:

दि सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक विरेंद्र चौधरी ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधा रोपण करना चाहिए तथा पौधारोपण के पश्चात बच्चों की तरह पौधों की देखभाल भी करनी चाहिए। पेड़-पौधों का जीवन में बड़ा महत्व है। ये हमें न सिर्फ  जीवनदायी ऑक्सीजन देते हैं अपितु तमाम प्रकार के फल-फूल, जड़ी बूटियां और लकडिय़ां भी प्रदान करते हैं। प्रत्येक मनुष्य को जब भी हो सके एक पेड़ तो अवश्य लगाना चाहिए।

मिल परिसर में 2000 पौधे लगाए जाने का है लक्ष्य

प्रबंध निदेशक विरेंद्र चौधरी ने दि सहकारी चीनी मिल परिसर में वन विभाग के सहयोग से पौधा रोपण अभियान शुरू किया। कार्यक्रम में निदेशक जितेंद्र कादियान ने मुक्चयातिथि के रूप में शिरकत की। अभियान की शुरुआत करते हुए मिल के प्रबंध निदेशक विरेन्द्र चौधरी व निदेशक जितेन्द्र कादियान ने त्रिवेणी का रोपण किया। उन्होंने वन विभाग व चीनी मिल के स्टाफ के सहयोग से नीम, पीपल, बड़, शीषम, लिसोड़ा, जामुन, अमरूद, पपीता व चांदनी के लगभग 500 पौधे लगाए। मिल में वन विभाग द्वारा 2000 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। मुक्चय अतिथि के रूप में जितेन्द्र कादियान ने कहा कि यदि प्रकृति को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाए तो कोई अतिष्योक्ति नहीं होगी।

चीनी मिल में पौधारोपण अभियान हुआ शुरू

पेड़ों पर प्रकृति निर्भर करती है। पेड़ लगाना प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन है। जितने अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएंगे, उतना ही शुद्व हमें वातावरण मिलेगा क्योंकि पेड़- पौधे सभी प्रकार की विषैली गैसों को अवशोषित कर लेते हैं।  इस मौके पर राजपाल सिंह, रवि भूषण, ए.ए.सिद्दकी, कमलकान्त तिवारी, रामपाल सिंह, आमिर हुसैन जुबैरी, अमरीक सिंह, सुभाष कादियान, रमेश चन्द, लवलेश कुमार, सतजीत लाल, देषराज, कृष्ण चन्द, रोशन शर्मा, किरण शर्मा, सतपाल शर्मा, रामपाल, सतपाल सिंह, सुरेश कुमार, राजेश चौहान, नरेश कुमार व राममेहर सहित अनेक अधिकारियों व कर्मचारियों ने पौधारोपण किया।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

SHARE