ADR Report: रजिस्टर्ड गैर मान्यता प्राप्त दल एक साल में हुए मालामाल, 223 बढ़ी आय इनकम

0
49
ADR Report
ADR Report: रजिस्टर्ड गैर मान्यता प्राप्त दल एक साल में हुए मालामाल, 223 बढ़ी आय इनकम

ADR On non-recognized Parties Income, (आज समाज), नई दिल्ली: देश के रजिस्टर्ड गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल एक साल में ही मालामाल हो गए हैं। इनकी आय में 223 फीसदी का इजाफा हुआ है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें यह जानकारी सामने आई है। इसके अनुसार 2022-23 में ऐसे राजनीतिक दलों की आमदनी 223% बढ़ गई।

वेबसाइटों पर उपलब्ध थी चंदा या आडिट रिपोर्ट 

गैर-मान्यता प्राप्त पार्टियों की चंदा या आडिट रिपोर्ट 2022-23 के वित्तीय वर्ष के लिए संबंधित राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की वेबसाइटों पर उपलब्ध थी और एडीआर ने इसी आधार पर 22 राज्यों के 739 रजिस्टर्ड गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की सालाना रिपोर्ट का विश्लेषण किया है।

देश में 2,764 गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल

रिपोर्ट के मुताबिक देश में 2,764 गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल हैं और खास बात यह है कि इनमें से 73 प्रतिशत से अधिक यानी 2025 दलों ने अपनी वित्तीय जानकारी सार्वजनिक ही नहीं की है। बाकी बचे सिर्फ 739 रजिस्टर्ड गैर-मान्यता प्राप्त दलों ने ही अपना रिकॉर्ड सार्वजनिक किया है और एडीआर ने इन्हीं का विश्लेषण किया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कई गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियां अपनी इनकम का खुलासा नहीं कर रही हैं। इससे जनता को यह जानने में मुश्किल हो रही है कि इन राजनीतिक पार्टियों को पैसा कहां से मिल रहा है और ये इसे किस तरह खर्च कर रहे हैं।

यूपी में सबसे अधिक दलों की जानकारी उपलब्ध

उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक ऐसे रजिस्टर्ड गैर-मान्यता प्राप्त दल हैं जिनकी जानकारी उपलब्ध है। देश की राजधानी दिल्ली इस मामले में दूसरे नंबर पर है और और बिहार का इसके बाद नंबर आता है। पंजाब की 73 पार्टियों ने अपनी आॅडिट और चंदा रिपोर्ट सार्वजनिक की है। वहीं गोवा की 12 और उत्तराखंड के 40 दलों ने रिपोर्ट सार्वजनिक की है।

501 राजनीतिक दलों की रिपोर्ट 20 राज्यों में उपलब्ध

विश्लेषण किए गए 739 दलों में से सिर्फ 501 राजनीतिक दलों की आडिट और चंदा रिपोर्ट 20 राज्यों में उपलब्ध है जो यह कुल रजिस्टर्ड गैर-मान्यता प्राप्त पार्टियों का केवल 18.13 प्रतिशत है। बिहार में 36.41 फीसदी, गुजरात में 37.89 प्रतिशत, दिल्ली में 30 फीसदी, तमिलनाडु में 21.74 प्रतिशत और यूपी में 23.25 फीसदी दलों ने अपनी जानकारी उपलब्ध करवाई है।

इन राज्यों में रिपोर्ट पब्लिक करने का स्तर राष्ट्रीय औसत से अच्छा

दिल्ली, बिहार और गुजरात में रजिस्टर्ड गैर-मान्यता प्राप्त दलों की रिपोर्ट पब्लिक करने का स्तर राष्ट्रीय औसत से अच्छा है। शीर्ष 10 राजनीतिक दलों में से पांच गुजरात की पार्टियां हैं। इससे साफ है कि गुजरात में ऐसे गैर-मान्यता प्राप्त दल अधिक हैं जिनके पास बहुत धन है। राज्य की पार्टियों ने 1158.1 करोड़ रुपए की आय दिखाई है। यह शीर्ष 10 दलों की कुल आय का 70 प्रतिशत से ज्यादा है। सबसे अधिक इनकम 576.45 करोड़ रुपए भारतीय राष्ट्रीय जनता दल ने दिखाई है।

ये भी पढ़ें: ADR reports: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 25 सांसदों व विधायकों के खिलाफ महिलाओं से अपराध के मामले दर्ज