Adampur Byelection : आदमपुर में पहली बार खिला कमल, भाजपा की हुई भव्य जीत

0
298
Adampur Byelection

आज समाज डिजिटल, Adampur Byelection : हरियाणा के हिसार जिले में आदमपुर हलके में हुए उपचुनाव में आज भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई (Bhavya Bishnoi) ने जीत दर्ज कर ली है। इसी के साथ आदमपुर में पहली बार कमल खिला है। भव्य बिश्नोई ने 67,376 वोट हासिल कर जीत दर्ज की है। दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश रहे। जय प्रकाश को 51662 वोट मिले।

भव्य को (Adampur Byelection) 16,606 वोटों से जीत मिली है। भव्य पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल परिवार के पोते हैं। भव्य की जीत के बाद भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने खूब जश्न मनाया और ढोल की थाप पर नाचते नजर आए। इसी सीट से आखिरी बार भव्य के पिता कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस की सीट से जीते थे। लेकिन कांग्रेस छोड़ने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। इसी कारण यहां उपचुनाव करवाने पड़े।

22 उम्मीदवार थे मैदान में

गौरतलब है कि इस उपचुनाव में कुल 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। मतगणना के लिए कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश, भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई (Bhavya Bishnoi) के पिता कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) और Aap के सतेंद्र सिंह भी मतगणना केंद्र पहुंच गए हैं। हालांकि मुख्य मुकाबला भाजपा के भव्य, कांग्रेस के जयप्रकाश, इनेलो के कुरडाराम नंबरदार और आम आदमी पार्टी के सतेंद्र सिंह के बीच ही था।

ये भी पढ़ें : दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, कल से स्कूल बंद

आदमपुर के लोगों ने हुड्डा को धूल चटाई : Kuldeep Bishnoi

भव्य बिश्नोई की इस जीत के लिए कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने हलके की जनता को धन्यवाद दिया है। इस दौरान कुलदीप बिश्नोई ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भव्य को जीताकर आदमपुर के लोगों ने हुड्डा को धूल चटा दी है। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आज भजनलाल परिवार के साथ आदमपुर की जनता के 54 साल के रिश्ते की जीत हुई है।

इसी के साथ उन्होंने जयप्रकाश की हार को हुड्डा की हार बताते हुए कहा का नेता प्रतिपक्ष ने आदमपुर की जनता को कहा था कि यह चुनाव जयप्रकाश का नहीं है, बल्कि हुड्डा ने अपने नाम पर वोट मांगे थे। इसलिए आदमपुर में जयप्रकाश की हार हुड्डा की हार है।

ये भी पढ़ें : इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, उत्तर भारत में बढ़ जाएगी ठंड

ये भी पढ़ें : आम लोगों को राहत नहीं, कमर्शियल सिलेंडर 115 रुपए सस्ता

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें : Morbi Bridge Collapse : 143 साल पुराना मोरबी पुल, 143 से ज्यादा मौतें, कितनी लापरवाहियां, कितने गुनाहगार, आगे क्या होगा

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE