Haryana News: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के 9 सदस्य मनोनित, 13 मई को पंचकूला में होगा शपथ ग्रहण समारोह

0
117
Haryana News: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के 9 सदस्य मनोनित, 13 मई को पंचकूला में होगा शपथ ग्रहण समारोह
Haryana News: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के 9 सदस्य मनोनित, 13 मई को पंचकूला में होगा शपथ ग्रहण समारोह

पंचवर्षीय कमेटी के अध्यक्ष सहित 11 सदस्यों का चुनाव करेंगे एचएसजीपीसी के 49 सदस्य
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी में 9 सदस्यों को मनोनित कर दिया गया है। अब एचएसजीपीसी में कुल 49 सदस्य हो गए है। गत दिवस पंचकूला में हुई बैठक में 9 सदस्यों को मनोनीत किया गया। अब 13 मई को पंचकूला में सभी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह होगा, साथ ही इन 9 सदस्यों को प्रमाण पत्र भी सौंपा जाएगा। इसके बाद 49 सदस्य एचएसजीपीसी की व्यवस्थाओं को संचालित करने वाली पंचवर्षीय कमेटी के अध्यक्ष सहित 11 सदस्यों का चुनाव करेंगे। इसके लिए अलग से तारीख तय होगी।

नए नियमों के तहत 9 सदस्यों में 2 महिला, दो एससी, एक बीसी, दो जरनल और दो पंजीकृत सिख सभा के सदस्यों को मनोनीत किया गया है। इनमें दो एससी और एक बीसी सदस्यों को 13 सदस्यों की कमेटी ने मनोनीत किया है। इसी तरह अन्य सभी श्रेणी में दो-दो सदस्यों को 9-9 सदस्यों को कमेटी ने मनोनीत किया है।

चेयरमैन एचएस भल्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक

पंचकूला स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक की अध्यक्षता हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन चुनाव कमेटी के चेयरमैन एचएस भल्ला ने की। इस दौरान मेंबर सेक्रेटरी एचसीएस संदीप कुमार भी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त नवनिर्वाचित 40 सदस्य भी शामिल हुए। सीएम नायब सैनी के राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी भी पहुंचे थे।

यह सदस्य किए मनोनीत

इनमें अकाल पंथ मोर्चा के चार सदस्य सेवा सिंह, गुरमेल सिंह, हरिंदर सिंह और बलकार सिंह शामिल है। हरियाणा सिख पंथक दल के सदस्य रविंदर सिंह ने कहा कि हारे हुए सदस्यों को दोबारा सदस्य नहीं बनाने की मांग उठाई थी, मगर उसे नहीं माना गया।

सिख समुदाय के धार्मिक और सामाजिक कार्यों की दिशा तय करेंगी कमेटी

प्रधान सहित 11 सदस्यों की पंचवर्षीय कमेटी होने के बाद प्रक्रिया पूरी होगी। इनमें प्रधान, उपप्रधान, खजांची, संयुक्त सचिव सहित अन्य सदस्य होंगे। यह कमेटी राज्य के सिख समुदाय के धार्मिक और सामाजिक कार्यों की दिशा तय करने में भी अहम भूमिका निभाएगी।

ये भी पढ़ें : आज हरियाणा के 6 जिलों में बारिश की संभावना