77 punch by Serena Williams: सेरेना विलियम्स ने जड़े 77 पंच

0
202

नई दिल्ली। सेरेना विलियम्स टेनिस जगत का बड़ा नाम हैं, जिनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड हैं। सेरेना ने अपने खेल से कई दिग्गजों को प्रभावित किया हैं। हालांकि सेरेना इस बार टेनिस को छोड़कर बॉक्सिंग करती दिखाई दीं। सेरेना ने अपनी बॉक्सिंग स्किल से दिग्गज माइक टायसन को प्रभावित कर दिया। माइक टायसन ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सेरेना को बॉक्सिंग टिप्स देते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ग्रेटेस्ट आॅफ आॅल टाइम, सेरेना के साथ मैं रिंग में नहीं जाना चाहूंगा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आया। सेरेना ने वीडियो में लगातार बॉक्सिंग करते हुए 77 पंच मारे। वीडियो को देखकर लोगों ने कहा कि सेरेना में अच्छे बॉक्सर बनने की सारी खूबी हैं।
वहीं सेरेना विलियम्स ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से माइक टायसन के साथ ट्रेनिंग का वीडियो शेयर किया और लिखा, प्रीसिजन सचमुच में सच हो गया। इस वीडियो में वह पंचिंग बैग पर पंच बरसाती नजर आ रही हैं, जिसे माइक टायसन पंचिंग बैग पकड़े खड़े हैं। इसके बाद टायसन ने 15 साल की टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ के साथ भी वीडियो शेयर किया। कैप्शन में उन्होंने लिखा, भविष्य की दिग्गज, कोको गॉफ हिम्मत का उदाहरण हैं। देखिए वह 2020 में क्या करती हैं।
52 साल के टायसन पूर्व हेवीवेट चैंपियन हैं। उन्होंने 37-0 के विजयी रिकॉर्ड के साथ करियर की शुरूआत की थी। 1990 में वह बस्टर डॉगसल से पहला मुकाबला हारे थे। उन्होंने अपनी 50 में से 44 बाउट नॉकआउट जीती। सेरेना विलियम्स 24वें ग्रैंड स्लैम जीतने की कोशिश में लगी हैं। इस जीत के साथ वह सबसे ज्यादा सिंगल ग्रैंडस्लैम जीतने के मामले में दिग्गज मागरेट कोर्ट की बराबरी पर आ जाएंगी।

SHARE