युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने के 7 आरोपी गिरफ्तार

0
278
7 accused arrested for setting fire to youth by pouring petrol

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

थाना शहर कनीना पुलिस ने जान से मारने की नियत से पेट्रोल डालकर आग लगाने के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कनीना कस्बे के होली चौक के पास एक जुलाई की रात को एक युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए 7 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मनीष उर्फ गोला वासी कनीना, हितेश वासी कनीना, अरुण उर्फ मोहित वासी कनीना, योगेश उर्फ यशु वासी कनीना, आशीष उर्फ लीला वासी कनीना, दीपक वासी कनीना और मंदीप उर्फ भोंदू वासी सीहोर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को कनीना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया, तीन आरोपियों हितेश, योगेश, आशीष उर्फ लीला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और चार आरोपियों मनीष उर्फ गोला, अरुण उर्फ मोहित, दीपक, मंदीप उर्फ भोंदू को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

आग लगाकर मौके से फरार हो गए आरोपी

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित अंकित ने पुलिस को बताया कि उसने व उसके दोस्त दीपक उर्फ सोनू ने गांव में शराब पी व उसके बाद रात्रि करीब 11:30 बजे दीपक ने कहा कि कनीना चलते हैं। कनीना पहुंचने पर वे दोनों होली वाले मैदान के बाहर बैठ गए जहां दो बाइकों पर कुछ लड़के सवार होकर आए। उनके हाथों में पेट्रोल की 2 बोतल भी थी, जिनमें से उन्होंने एक बोतल उसके ऊपर डालकर आग लगा दी। इसके बाद सभी मौके से भाग गए। अंकित ने बताया कि उनमें से वह एक लड़के मनीष उर्फ गोला को जानता है। शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद व अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

4 आरोपी पुलिस रीमांड पर 7

पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस को निर्देश दिए कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मामले में थाना शहर कनीना पुलिस ने 7 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जांच करते हुए पता लगाया कि आपस में हुई कहासुनी को लेकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपियों में 3 आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और चार आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

SHARE