माता आशापूर्णी प्रांगण में 45वा वार्षिक भंडारा करवाया गया 45th Annual Bhandara Organized In Mata Ashapurni Courtyard

0
725
45th Annual Bhandara Organized In Mata Ashapurni Courtyard
45th Annual Bhandara Organized In Mata Ashapurni Courtyard

राज चौधरी,पठानकोट:
45th Annual Bhandara Organized In Mata Ashapurni Courtyard : माता आशापूर्णी मंदिर प्रांगण में प्रधान विनोद मल्होत्रा की अध्यक्षता में 45वां वार्षिक भंडारा करवाया गया जिसमें एचपी अब्बी ने पहुंचकर भंडारे का शुभारंभ किया।

Read Also :  Holi Special Delicious Snack: होली पर ब्रेड से बनाएं ये स्पशेल स्वादिष्ट स्नैक, दोगुना हो जाएगा त्यौहार का मज़ा

धार्मिक कार्यक्रमो के अलावा सामाजिक कार्यो में भी बढ़-चढ़कर दिया जायेगा सहयोग : प्रधान विनोद मल्होत्रा (45th Annual Bhandara Organized In Mata Ashapurni Courtyard)

पालमपुर युनिवर्सिटी के चांसलर एसके पुंज, श्री साईं कालेज बधानी की एमडी तृप्ता पुंज और राजकुमार राजू जम्मू वाले ने कजक पूजन किया। (Latest Pathankot News) इसके बाद सैंकडो लोगों ने भंडारा ग्रहण किया। प्रधान विनोद मल्होत्रा ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रमो के अलावा सामाजिक कार्यो में भी बढ़-चढ़कर सहयोग दिया जा रहा है।  (45th Annual Bhandara Organized In Mata Ashapurni Courtyard) उनका यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा।

इस मौके पर ये रहे उपस्थित (45th Annual Bhandara Organized In Mata Ashapurni Courtyard)

इस मौके पर महासचिव कृष्ण गोपाल भंडारी, कैशियर धर्मपाल पप्पू, विजय कुमार फत्ता, रामपाल भंडारी, सुदर्शन कुमार, अशोक बजाज, लवला, हरि मोहन बिट्टा, अश्विनी बजाज, दीपक चौहान, आशीष मल्होत्रा, गोपाल शर्मा, सन्नी, रोहित, अभिनव, आदर्श, प्रचार मंत्री राकेश शर्मा मौजूद रहे।

Read Also :  Holi Special Delicious Snack: होली पर ब्रेड से बनाएं ये स्पशेल स्वादिष्ट स्नैक, दोगुना हो जाएगा त्यौहार का मज़ा

Read Also : Make Manicure-Pedicure Scrub At Home: घर पर ही करें मैनीक्योर-पेडीक्योर स्क्रब जानिए मैनीक्योर पेडीक्योर करने की विधी तथा फायदे

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE