नगर निगम ने जारी की डिफॉल्टर प्राइवेट स्कूलों की सूची
Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल में 26 स्कूलों पर 2 करोड़ रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। नगर निगम की ओर से इन स्कूलों की सूची जारी की गई है। निगमायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि इन स्कूल संचालकों को पहले नोटिस भेजे जा चुके हैं, लेकिन भुगतान न होने पर अब अटैचमेंट की कार्रवाई की जाएगी। इन डिफाल्टरों को जल्द ही अटैचमेंट नोटिस जारी किए जाएंगे।
डॉ. वैशाली शर्मा के अनुसार नोटिस मिलने के बाद कुछ स्कूल संचालकों ने बकाया टैक्स का आंशिक या पूरा भुगतान किया है। फूसगढ़ स्थित प्रकाश पब्लिक स्कूल ने करीब 11 लाख रुपए की पूरी राशि चुका दी है। वहीं मीरा घाटी स्थित आरएस पब्लिक स्कूल ने 5 लाख रुपए का पार्ट पेमेंट किया है। कुंजपुरा रोड स्थित आदर्श स्कूल ने भी लगभग 3 लाख 71 हजार रुपए जमा करवाए हैं।
टैक्स नहीं भरने पर संपत्ति की जाएगी कुर्क
निगमायुक्त ने स्पष्ट किया कि जो निजी शिक्षण या वाणिज्यिक संस्थान अभी भी संपत्ति कर अदा नहीं कर रहे हैं, उन्हें अंतिम चेतावनी दी जाती है। अगर वे जल्द ही निगम कार्यालय या property.ulbharyana.gov.in पोर्टल के माध्यम से बकाया टैक्स जमा नहीं करते, तो उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : नूंह में आज इंटरनेट रहेगा बंद