10 June Weather Update: उत्तर भारत में तेज हो रही गर्मी, राहत के नहीं आसार, दक्षिण भारत में भारी बारिश, जानिए बिपरजॉय का अपडेट

0
163
10 June Weather Update
उत्तर भारत में तेज हो रही गर्मी, राहत के नहीं आसार, दक्षिण भारत में भारी बारिश, जानिए क्या है बिपरजॉय का अपडेट

Aaj Samaj (आज समाज), 10 June Weather Update, नई दिल्ली: उत्तर भारत में जहां गर्मी लगातार तेज हो रही है वहीं दक्षिण भारत में मानसून की दस्तक के बाद तटीय कर्नाटक और केरल में भारी बारिश हो रही है। अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय लगातार आगे बढ़ रहा है और कल रात लगभग साढ़े 11 बजे पूर्व-मध्य अरब सागर पर इसकी स्थिति बहुत गंभीर हो गई। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान बिजरजॉय के और तेज होते हुए उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने का अनुमान है।

दिल्ली व पंजाब-हरियाणा में अभी नहीं गर्मी से राहत

आईएमडी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा-पंजाब सहित समूचे उत्तर भारत में इन दिनों तापमान दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है और फिलहाल गर्मी से इन राज्यों में राहत के आसार नहीं हैं। भारत के मध्य क्षेत्रों में अगले दो दिनों में पारा घटेगा। इसमें दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी।

पंजाब सहित इन राज्यों में चलेगी हीटवेव, पंजाब में कल हो सकती है बारिश

आईएमडी के अनुसार पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अगले तीन से चार दिन तक हीटवेव यानी लू चलने की संभावना है। यूपी के कई इलाकों में तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया है और लोगों का घरों से निकलना मुश्किल है। अगले कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है। पंजाब में भी लोगों को भीषण गर्मी से दो-चार होना पड़ रहा है। हालांकि, रविवार को कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली में भी गर्मी का सितम जारी है और आज यहां का तापमान 42 डिग्री के पार पहुंचने की संभावना है। हल्की बारिश की भी संभावना है।

24 घंटों में और तेज होगा बिपरजॉय

चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ के अगले 24 घंटे में और भी ज्यादा तेज होने की संभावना है। यह तूफान उत्तर- उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहा है। इससे अरब सागर तट पर वलसाड में तीथल बीच पर ऊंची लहरें उठ रही हैं, जिसके चलते तीथल बीच को 14 जून तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।

मानसून के कर्नाटक व तमिलनाडु में प्रवेश की तैयारी

आईएमडी के मुताबिक, केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के दस्तक के बाद अब इसके कर्नाटक और तमिलनाडु में प्रवेश करने की तैयारी है। वहीं, उत्तर पूर्व राज्यों में अगले दो दिनों में बारिश होने की संभावना है। इसकी वजह उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बनना है।

पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में जोरदार बारिश की संभावना

पूर्वोत्तर भारत मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज भारी बारिश हो सकती है। असम और मेघालय में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण भारत में केरल, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में अगले तीन दिनों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है। उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में रविवार से मंगलवार तक भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।

यह भी पढ़ें :  

SHARE