Yogi in Bengal, said Mamta is reciting Chandi path, Rahul is standing in the temple: बंगाल में बरसे योगी, कहा ममता चंडी पाठ कर रहीं, राहुल टेक रहे मंदिर में माथा

0
332

पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनावों से पहले चुनाव प्रचार तेजीसे किए जा रहेहैं। चोट लगने के बावजूद ब्हील चेयर पर ममता बनर्जी अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहीं हैं। वहीं भाजपा भी अपने स्टार प्रचारकों को बंगाल में प्रचार के लि भेज रही है। पश्चिम बंगाल में साल 2019 में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को हैलीकाप्टर उतारने की इजाजत नहीं मिलने पर ह 35 किलो मीटर सड़क के रास्ते होते हुए पुरुलिया पहुंचेथे। आज उन्होंने यहीं से चुनावी रैली का आरंभ किया। अपनी रैली में योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी और कांग्रेस पर जोरदार हमले किए। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले लोग मंदिर में जाने से डरते थे लेकिन अब ममता दीदी भी मंदिर में जाकर चंडी पाठ कर रही हैं। जबकि कांग्रेस के राहुल गांधी भी मंदिर में माथा टेकर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ नेकहा कि टीएमसी के गुंडे कानून को नहीं मानते हैं। उन्होंने आगे कहा कि दो मई के बाद टीएमसी की विदाई तय है। योगी आदित्यनाथ ने रैली में कहा कि टीएमसी के गुंडों को दो मई के बाद चुन-चुन कर सजा दी जाएगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं कृष्ण और राम की धरती से आया हूं और बंगाल हमेशा से परिवर्तन की धरती रही है। बंगाल ने देश को राष्ट्रगान भी दिया और वंदे मातरम भी दिया है। रैली में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंगाल में अराजकता का दौर खत्म होने जा रहा है और भाजपा के आते ही अराजकता को रफा-दफा कर दिया जाएगा।

SHARE