Himachal: Doctors infected even after applying Corona vaccine: हिमाचल: कोरोना टीका लगाने के बाद भी डाक्टर हुए संक्रमित

0
275

देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना के नए मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। जिसने सरकारों की चिंता बढ़ा दी है। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में नए कोरोंना मरजोंकी संख्या को देखते हुए कई पाबंदिया लगाई गई हैं। दूसरी ओर कोरोना का टीका भी तेजी से देश में लगाया जा रहा है। इस बीच हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से समाचार है कि कोरोना वैक्सीन की दोनोंडोज लेने के बाद भी डाक्टर कोरोना से संक्रमित हो गए। दरअसल शिमला के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (रिपन) में तैनात पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके थे बावजूद इसके वह कोरोना पॉजिटिव हो गए। सोमवार को उनकी रैपिड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव गाई है। डॉक्टर के संक्रमित होने से अस्पताल में हड़कंप है क्योंकि डाक्टर से कुछ दिनों पहले अस्पताल केअन्य कर्मी मिले थे। डॉक्टर की पत्नी और बेटी को बुखार की शिकायत के चलते सोमवार को अस्पताल लाया गया था। उनकी कोरोना जांच करवाई तो डॉक्टर और पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उनकी बेटी का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया गया। एहतियात के तौर पर माता-पिता का भी आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया है। इन सभी रिपोर्ट अभी आना बाकी है। उधर, तीन-चार दिन पहले सोलन जिले में भी एक महिला डॉक्टर भी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद पॉजिटिव पाई गई थीं।

SHARE