Yemen Stampede: यमन में एक कार्यक्रम में भगदड़, 85 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

0
363
Yemen Stampede
हादसे के बाद बचाव में जुटे कर्मी।

Yemen Stampede, आज समाज:  यमन की राजधानी सना में आयोजित एक कार्यक्रम में भगदड़ मचने के कारण 80 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। कल देर रात यह घटना हुई। व्यापारियों ने वित्तीय सहायता वितरित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया था। हाउथी द्वारा संचालित आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि सना के केंद्र में ओल्ड सिटी में भगदड़ की घटना हुई है। कार्यक्रम में सैकड़ों गरीब लोग एकत्र हुए थे।

कम से कम 13 लोग गंभीर रूप से घायल

दर्जनों घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया। हाउथी विद्रोहियों के अल-मसीरा सैटेलाइट टीवी चैनल का कहना है कि सना में एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी मोताहेर अल-मरौनी ने मृतक संख्या की जानकारी दी है और उन्होंने कहा कि कम से कम 13 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। विद्रोहियों ने उस स्कूल को तुरंत सील कर दिया, जहां कार्यक्रम आयोजित किया गया था और पत्रकारों सहित लोगों को आने से रोक दिया गया।

भीड़ को कंट्रोल करने के लिए की फायरिंग, विस्फोट

चश्मदीदों अब्देल-रहमान अहमद और याहिया मोहसिन ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास में हथियारबंद हाउथियों ने हवा में फायरिंग की जिससे गोली एक बिजली के तार से टकराकर उसमें विस्फोट हो गया। उन्होंने कहा कि इससे दहशत फैल गई और लोगों ने भगदड़ मचानी शुरू कर दी। आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि उसने दो आयोजकों को हिरासत में लिया है और जांच चल रही है।

ईरानी समर्थित हाउथियों के नियंत्रण में रही है यमन की राजधानी

बता दें कि यमन की राजधानी ईरानी समर्थित हाउथियों के नियंत्रण में रही है, क्योंकि वे 2014 में अपने उत्तरी गढ़ से उतरे थे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार को उन्होंने जबरन हटा दिया था। इसने सरकार को बहाल करने की कोशिश करने के लिए 2015 में सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन को हस्तक्षेप करने के लिए प्रेरित किया। संघर्ष हाल के वर्षों में सऊदी अरब और ईरान के बीच एक छद्म युद्ध में बदल गया है, जिसमें सेनानियों और नागरिकों सहित 150,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। यह दुनिया की सबसे खराब मानवीय आपदाओं में से एक है।

यह भी पढ़ें : India Happiest State: मिजोराम देश का सबसे खुशहाल राज्य घोषित

यह भी पढ़ें : Maharashtra News: अतीक और अशरफ को पोस्टर में शहीद बताने पर तीन गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Anurag Thakur: राष्ट्रीय नेशनल क्वांटम मिशन को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE