यमुनानगर : पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज पर 12 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा थीम पार्क

0
434
Campaign for the transformation of the park of Hathini Kund Barrage
Campaign for the transformation of the park of Hathini Kund Barrage

प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :

शिक्षा, वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर अभी कुछ समय पहले केरल के दौरे पर गए थे। पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने केरल दौरे पर वहां पर्यटन की आपार सम्भावनाओं को देखा और केरल में पर्यटकों के लिए जो सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उसका गहराई से अध्ययन करने के पश्चात उन्होंने वो सुविधाएं जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध हथनीकुंड बैराज पर उपलब्ध करवाने की योजना शुरू की। इस एरिया में पर्यटन बढ़ाने की सम्भावनाओं को लेकर हथनीकुंड बैराज के आस-पास के क्षेत्र की कायापलट का काम शुरू हो चुका है। यहां 12 करोड़ की लागत से लगभग 23 एकड़ जमीन में एक आर्टिफिशियल लेक, बच्चों के खेलने का स्थान पार्क, नक्षत्र केन्द्र, मनोरंजन के लिए भूल भुलैया ,खाने के लिए रेस्टोरेंट , धूमने के लिए बहुत सी लोकेशन, झूले, पीने का साफ पानी, शौचालय, सैल्फी स्थान समेत यहां दर्जनभर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जिससे यमुनानगर जिले के हथिनी कुंड बैराज पर पर्यटकों की संख्या बढ़े और पर्यटक यहां प्रकृति का आनंद ले सकें। पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि हथिनी कुंड बैराज के पार्क की कायापलट का अभियान बड़ी तेजी से चल रहा है यह कार्य जून 2022 तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जब यह थीम पार्क बन कर तैयार हो जाएगा तब हरियाणा के नागरिकों सहित साथ लगते दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब व हिमाचल और अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए यहां अपार संभावनाएं होंगी। इस पार्क के बनने से यहां एक टूरिस्ट हब बन जाएगा।

हरियाणा के पर्यटन मंत्री चौधरी कंवर पाल ने बताया कि हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज की अपनी ही एक खासियत है। यहां से हरियाणा, उत्तर प्रदेश , राजस्थान और दिल्ली को उनके शेयर के मुताबिक पानी की सप्लाई दी जाती है। इसलिए यह दृश्य देखने के लिए भी यहां पर पर्यटकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पर्यटन को बढ़ावा देने के चलते ही यहां पार्क को विकसित करने की योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। और इसके लिए युद्ध स्तर पर यहां काम चल रहा है। उनका उद्देश्य है कि हरियाणा में आने वाले पर्यटकों को उचित सुविधाएं मुहैया कराई जाए ताकि वह बार-बार हरियाणा प्रदेश का दौरा करें। उन्होंने बताया कि यह एक अलग प्रकार का थीम पार्क होगा क जहां भिन्न भिन्न प्रकार की सुविधाएं पर्यटकों को उपलब्ध कराई जाएंगी। जिसका सहज ही पर्यटक आनंद उठा सकेंगे। इसके साथ साथ यह कोशिश भी की जाएगी कि जो विदेशी पर्यटक भ्रमण के लिए भारत आते है उनके लिए टूरिस्ट पैकेज दिया जाए ताकि विदेशी पर्यटकों के आने से इस इलाके को अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिलेगी व यहां पर पर्यटन बढ़ने से रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे। सिंचाई विभाग के एस सी आर एस मित्तल ने बताया कि हथिनी कुंड बैराज पार्क पर निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है जल्दी ही निर्माण कार्य पूरा करके पार्क को जनता के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निशचल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, भाजपा नेता मुदित बंसल, अमित अग्रवाल, सन्नी गोयल आदि साथ रहे ।

SHARE