Yamunanagar News : बसपा-इनेलो गठबंधन राज में ही इलाके का समूचित विकास संभव होगा : बृजपाल छप्पर

0
103
Comprehensive development of the area will be possible only under the BSP-INLD coalition rule
जनासभा को सम्बोधित करते बसपा-इनेलो प्रत्याशी बृजपाल छप्पर

(Yamunanagar News) साढौरा। प्रदेश की जनता भाजपा राज से तंग आ चुकी है। जनता अब भाजपा मुक्त प्रदेश चाहती है। लोगों ने कांग्रेस का शासन भी देखा हुआ है। प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है और प्रदेश की कमान बसपा-इनेलो गठबंधन के हाथ में सौंपने का मन बना चुकी है।

बसपा-इनेलो गठबंधन प्रत्याशी बृजपाल छप्पर ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव अम्बेडकर नगर, सरावां, कनिपला व भोगपुर में आयोजित कार्यक्रम में उक्त बात कही। बृजपाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस इलाके से बने प्रत्येक विधायक एवं सांसद ने विकास कार्यों में कोई रुचि नहीं ली है। जिसके कारण से यह इलाका काफी पिछड़ गया है। बसपा-इनेलो की सरकार बनने पर इस इलाके का समूचित विकास करवाया जाएगा तथा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएगें। इस दौरान समाजसेवी अमित सेतिया द्वारा अपने सैकड़ों सर्मथकों के साथ बसपा-इनेलो गठबंधन प्रत्याशी बृजपाल छप्पर को समर्थन दिया।

अमित सेतिया ने कहा कि क्षेत्र की जनता भाजपा और कांग्रेस की सरकार देख चुके है और दोनों दलों ने इलाके को विकास के नाम पर पीछे धकेलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि  प्रदेश में बसपा-इनेलो गठबंधन की लहर चल रही है। विधानसभा चुनाव में बसपा-इनेलो गठबंधन को पूर्ण बहुमत प्राप्त होगा और इलाके के लोग साढौरा विधानसभा सीट से बृजपाल छप्पर को भारी मतों से जीताकर विधानसभा पहुंचाने का काम करेंगे। इस मौके पर महंत शोभादास, जरनैल सिंह चहल, धर्मपाल सिंह, बंटी सैनी, प्रवेश कुमार, सोहन लाल, अंजू, सुमित वर्मा, जतिन चुघ, रवि तनेजा व अमित अरोड़ा सहित सैकड़ों कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Jind News : किराये के मकान में रह रही महिला की हत्या