Jind News : किराये के मकान में रह रही महिला की हत्या

0
125
Murder of a woman living in a rented house
ब्राह्मणवास गांव के पास वह मकान जहां पर की गई महिला की हत्या।

(Jind News) जींद। गांव ब्राह्मणवास के पास किराये के मकान में रह रही महिला की हत्या कर दी गई। मृतका की गर्दन पर सिलाई मशीन रखी हुई थी। घटना की सूचना मिलने पर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए फोरेंसिक टीम की सहायता से साक्ष्यों को जुटाया। जुलाना थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला की गर्दन पर रखी थी सिलाई मशीन, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज की जांच शुरू

भिवानी जिले के बेडवा गांव निवासी सुनील अपने परिवार के साथ जुलाना से ब्राहमणवास गांव की ओर एक किराये के मकान में रहता था। दो दिन पहले सुनील अपने तीनों लड़कों को लेकर भिवानी अपनी मां के पास गया था। घर पर उसकी 40 वर्षीय पत्नी आरती अकेली थी। रविवार को आसपास के लोगों ने घर में जाकर देखा कि आरती का शव एक बैंच के उपर पड़ा हुआ है। शव की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच में जुटी हुई है।
जुलाना थाना प्रभारी मुरारी लाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतका की गर्दन पर सिलाई मशीन रखी गई थी। प्रारंभिक जांच में हत्या का मामला लग रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: Jind News : कपास मंडी में राष्ट्रीय स्तर की किसान, मजदूर महापंचायत