Yamunanagar News :  रक्तदान शिविर में 35 लोगों ने किया रक्तदान

0
61
35 people donated blood in the blood donation camp

(Yamunanagar News) यमुनानगर। 1 अक्तूबर हरवर्ष ”राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस” के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस समिति यमुनानगर ने युवा शक्ति अलाहर के साथ मिलकर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रैड क्रॉस भवन में किया जिसमें जिला रेडक्रॉस समिति, यमुनानगर कार्यालय में फस्र्ट एड का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 35 प्रशिक्षणार्थियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस शिविर का उद्घाटन संस्था सचिव रणदीप सिंह ने किया।

सचिव रेडक्रॉस ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक तीन माह बाद और स्वस्थ महिला प्रत्येक चार माह बाद रक्तदान कर सकती है। उन्होंने कहा कि जरूरत के समय केवल मानव रक्त ही रक्त की प्रतिपूर्ति कर मानव जीवन को बचा सकता है। रक्त मानव शरीर में ही उत्पन्न होता है इसे किसी फैक्ट्री या औद्योगिक संस्थान में नहीं बनाया जा सकता। इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को चाहिए कि वह रक्तदान जैसे महान कार्य में भाग लेकर पुण्य का भागी बने। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया।

जिला प्रशिक्षण अधिकारी शशी भूषण ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। हमें निरन्तर रक्तदान करते रहना चाहिए ताकि जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर रक्त उपलब्ध करवा उसके जीवन की रक्षा की जा सके। इसके साथ-साथ युवा शक्ति अलाहर की ओर से जस्सी काम्बोज ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर इस पुनित कार्य में योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर बल्ड बैंक इंचार्ज डॉ. निशा गौराया, जिला कार्यक्रम अधिकारी शीशपाल सिंह सोही, विजय सिंह, सुनीता शर्मा, दीप शिखा, राज कुमार के साथ-साथ युवा शक्ति अलाहर के पदाधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : जिला के सभी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी राजनीतिक गतिविधियों से रहें दूर : मनदीप कौर