Yamunanagar News : भाजपा द्वारा आज सुबह 10 बजे जगाधरी शहर में पैदल विशाल रोड शो निकाला जाएगा : कंवरपाल गुर्जर

0
71
BJP will organize a huge roadshow on foot in Jagadhari Kanwar Pal Gurjar
  • मेरे खिलाफ लड़ रहे सभी उम्मीदवार मौकापरस्त दलबदलू है,इन दलबदलूओ को जनता के हितों की नहीं केवल अपने हितों की चिंता है : भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर

(Yamunanagar News) जगाधरी। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी शहर के मुखर्जी पार्क,जेस्को कालोनी, सैक्टर 17 पार्क, सैक्टर 17 जनसम्पर्क,नैयर प्लाईबोर्ड, गौरीशंकर लिंक रोड़, श्रीहरि प्लाईबोर्ड, जडौदी, प्यारे जी मंदिर के साथ,गंगा नगर कालोनी,चनेटी रोड स्टैंड प्लाईबोर्ड, त्रिकोणी चौंक,केसर नगर, सिविल लाइन जगाधरी,गऊशाला कालोनी,जे एन मैटल, सावन पुरी, इंद्रा कालोनी,वार्ड नंबर 2 में आयोजित दर्जनों जनसभाओं में नागरिकों से संवाद किया।

भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मेरे खिलाफ लड़ रहे सभी उम्मीदवार मौकापरस्त दलबदलू है। इन दलबदलूओ को जनता के हितों की नहीं केवल अपने हितों की चिंता है। इन दलबदलूओ का जगाधरी की जनता 5 अक्टूबर को कमल के फूल का समर्थन कर कड़ा सबक सिखाने का कार्य करेगी। भाजपा की जगाधरी शहर की जनसभाओं में लगातार हजारों लोगों का जनसैलाब उमड़ रहा है, जगाधरी विधानसभा सीट के लोग साफ सुथरी स्वच्छ राजनीति चाहते हैं, मेरे ऊपर कोई भी आपराधिक या किसी प्रकार का कोई भी मुकदमा नहीं है।

आम जनता को यह पता होना चाहिए कि जो व्यक्ति चुनाव लड़ रहे हैं उन पर किस प्रकार के मुकदमे दर्ज हैं या नहीं, आम जनता को अन्य विपक्षी उम्मीदवारों से यह आवश्य पूछना चाहिए कि क्या उन पर कोई मुकदमे दर्ज हैं या नहीं। भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि दो अक्टूबर दिन बुधवार को सुबह 10 बजे जगाधरी शहर में पैदल विशाल रोड शो निकाला जाएगा जिसमें हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर मुख्य अतिथि के तौर पर उनके साथ रहेंगे इस विशाल पैदल रोड शो का शुभारंभ श्रीरामलीला भवन जगाधरी सुबह 10 बजे से शुरू होकर चौंक बाजार, प्रकाश चौंक, हनुमान गेट,घास मंडी, पंसारी बाजार, झंड़ा चौक, स्कूल रोड से होते हुए श्री रामलीला भवन जगाधरी में ही समाप्त होगा, भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि आज जगाधरी शहर में आयोजित कार्यक्रमों में सैंकड़ों लोग विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए इनके भाजपा में शामिल होने से भाजपा को जगाधरी में ओर ज्यादा मजबूती मिलेगी व जगाधरी विधानसभा सीट पर लगातार तीसरी बार कमल खिलेगा ।

भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जगाधरी शहर में गुंडे बदमाशों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने का कार्य बीजेपी सरकार ने किया है, जगाधरी शहर में बिजली की पुरानी कंड़म तारों को बदलकर नई मोटी तारे डालने का कार्य व छोटे व खराब बिजली के ट्रांसफार्मरों को बदलकर बड़े व आधुनिक ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं,जगाधरी शहर में इंडस्ट्रीज उपभोक्ताओं व घरेलू उपभोक्ताओं को 20 से 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है,जबकि कांग्रेस के समय तो बिजली की स्पलाई व्यवस्था का बुरा हाल था ,इसी प्रकार जगाधरी शहर में पीने के पानी के ट्यूबवैल की संख्या को बढ़ाकर 85 ट्यूबवैल तक कर दिया गया है, जगाधरी शहर में सिवरेज सिस्टम को भी दुरुस्त किया गया है, भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने कहा की जगाधरी शहर में सरकारी स्कूल का दर्जा बढ़ाकर पीएम श्री स्कूल व सीबीएसई से मान्यता प्राप्त किया गया है, जगाधरी शहर में भारी वाहनों के यातायात के दबाव को कम करने के लिए कैल बाईपास का निर्माण किया गया अब कैल से पंचकूला नैशनल हाईवे बन चुका है और कैल से ताजेवाला तक नेशनल हाईवे बायपास निर्माणाधीन है।

जगाधरी शहर की अधिकांश गलियों को भाजपा सरकार द्वारा पक्का बनाया जा चुका है, भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा सीट की जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता अच्छी तरह सोच समझ कर भारत देश के राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि मानते हुए 5 अक्टूबर को ज्यादा से ज्यादा मतदान करें व राष्ट्रीय हित में अपने कर्तव्य की पालना करें।

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : जिला के सभी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी राजनीतिक गतिविधियों से रहें दूर : मनदीप कौर