यमुनानगर : दुकानदार से की 40 हजार की ठगी, केस दर्ज

0
311

प्रभजीत सिंह, यमुनानगर :
कस्बा बिलासपुर में एक युवक ने पेस्टिसाइड दुकान संचालक को बातों में उलझा कर उससे 40 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस ने ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के लड़के की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार छछरौली निवासी विशाल मंगला ने बिलासपुर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उनकी बिलासपुर अनाज मंडी गेट के नजदीक पेस्टिसाइड की दुकान है। 29 जुलाई को वह किसी काम से बाहर गया था। इस दौरान उसका पिता ईश्वर दयाल दुकान पर था। इस दौरान बाइक पर एक युवक दुकान पर आया। आरोपित युवक ने उसके पिता को बातों में उलझा लिया और दुकान में रखे 40 हजार रुपये धोखे से ठग लिए। इसके बाद आरोपित युवक वहां से चला गया। उसके पिता ने जब दुकान से पैसे गायब मिले तो, उसे इस बारे में फोन पर जानकारी दी। उसने मौके पर पहुंचकर जांच के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। उधर, मामले की जांच कर रहे असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राकेश सिंह का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश जारी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

SHARE