महेंद्रगढ़: बारिश होने से स्टेट हाइवे हुआ जर्जर, जगह-जगह बने गहरे गड्ढे

0
467
These days the state highway has turned into potholes.
These days the state highway has turned into potholes.

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़

बारिश न हो तो लोग गर्मी से बेहाल रहते हैं और बारिश होने पर लोग सड़कों के जर्जर होने से परेशान हो जाते हैं। क्षेत्र में हुई बारिश से शहर की ज्यादातर सड़कें खराब हो गई हैं। इनमें बड़े-बड़े गहरे गड्ढे हो गए हैं। सड़कों की रोड़ियां निकलने से दुपहिया वाहन सवार फिसल कर घायल हो रहे हैं। ऐसी जर्जर सड़कों पर चलने से गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो रही हैं। इतना ही नहीं इससे समस्या के कारण सड़कों पर घटों ट्रैफिक जाम भी हो रहा है। महेंद्रगढ़ शहर में इन दिनों करोड़ों रुपये की लागत से मरम्मत की गई महेंद्रगढ़-नारनौल-दादरी स्टेट हाईवें मार्ग की हालत काफी खराब है। महेंद्रगढ़ के शहरी क्षेत्र से होकर गुजर रहा यह स्टेट हाइवे इन दिनों जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गया है। जिससे रोड पर हर वक्त जाम के हालात बने रहते है। स्टेट हाइवे पर बने रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से लेकर सतनाली चौक तक तो सड़क पर दूर-दूर तक डामर का नामोनिशां नहीं दिख रहा है। वाहनों के आवागमन के चलते उड़ते धूल के गुबारे करोड़ों रुपये की सड़क की गुणवत्ता की पोल खोल रहे हैं। वहीं बारिश होने से रोड के बीच बने गड्ढों में भरा बारिश का पानी वाहन चालकों के साथ होने वाले हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं। रोड की साइड में भी पानी जमा होने से वाहन चालकों व आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्टेट हाइवे पर शहर में वाहन रेंगते हुए निकल रहें है। जिससे नारनौल व दादरी दोनों ओर रोड पर दिनभर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहता है।

बता दे कि पिछले साल प्रदेश सरकार ने नारनौल-महेंद्रगढ़-दादरी स्टेट हाईवें की मरम्मत के लिए करोड़ों रुपये से ज्यादा की राशि खर्च कर नांगल सिरोही से लेकर आकोदा तक सड़क बनाकर मार्ग का सुदृढ़ीकरण किया गया था। निर्माण के बाद से ही यह सड़क गुणवत्ता को लेकर सुर्खियों में रही, लेकिन निर्माण शुरू होने के दौरान भी ना तो विधायक ने इसकी गुणवत्ता की सुध ली और न हीं बीजेपी नुमाईंदों ने। ऐसे में सड़क की मरम्मत के एक साल बाद ही इसकी गुणवत्ता की पोल बारिश में ही खुल गई है। ऐसे में महेंद्रगढ़ के शहरी क्षेत्र से होकर गुजर रहें स्टेट हाईवें की सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गई। इन दिनों सड़क के हिस्सों की हालत काफी जर्जर हो रही है। जगह-जगह गड्ढे पड़ गए तो कई जगह डामर भी नजर नहीं आ रहा। वाहन चालकों को हिचकोले खाते हुए वाहन चलान पड़ रहे हैं। हालत यह है कि आए दिन सड़क पर हादसे घटित हो रहे हैं।  इसके बावजूद भी संबंधित विभाग सड़क की मुरम्मत की सुध नहीं ले रहा है। वहीं बारिश होने के बाद फ्लाईओवर से लेकर सतनाली चौक तक साईडों में पानी भरा होने के कारण दुकानदारों के पास ग्राहक भी नहीं आ पा रहें है। यह अति व्यस्त मार्ग है इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों की तादाद में बड़े वाहन ट्रक, ट्राले गुजरते हैं। सड़क खराब होने की वजह से यहां पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहने के कारण वाहन चालकों व यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन को इस समस्या का शीघ्र ही समाधान करना चाहिए ताकि वाहन चालकों कोहोनेवाली परेशानियों से राहत मिल सके ।

SHARE