मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत नगर निगम एरिया में 109 पात्रों को लाभ मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत उन सभी परिवारों के पहचान पत्र बनवाए जाएंगे, जिनकी सालाना आय एक लाख से कम है। इसके लिए बुधवार को नगर निगम कार्यालय के सभागार में शिविर लगाया जाएगा। चार दिन लगने वाले इस शिविर में बुधवार को पहले सात वार्डों के 38 परिवारों के पहचानपत्र बनाए जाएंगे। शिविर में एक ही छत के नीचे 22 विभागों के अधिकारी लाभपात्रों के पहचान पत्र बनाने व इन परिवारों के उत्थान के लिए सहायता उपलब्ध कराने में अपना सहयोग देंगे। योजना के माध्यम से इन परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का प्रयास किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर (आईएएस) व उप निगम आयुक्त अशोक कुमार ने बताया कि कुछ माह पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना शुरू की। इस योजना का मुख्य उदे्दश्य गरीब परिवारों का उत्थान करना है। इस योजना का लाभ एक लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों को मिलेगा।
नगर निगम एरिया में मिले कुल 109 परिवारों के पहचान पत्र बनाने के लिए नगर निगम कार्यालय के सभागार में चार दिवसीय शिविर लगाए जाएंगे। 4 अगस्त को पहले दिन वार्ड नंबर एक से सात तक के 38 लाभपात्रों को सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। 5 अगस्त को वार्ड नंबर 8 से 11 के 16 लाभपात्रों, 6 अगस्त को वार्ड नंबर 12 से 16 के 40 परिवारों को और 9 अगस्त को वार्ड नंबर 17 से 22 तक के 15 लाभपात्र परिवारों के पहचान पत्र बनाए जाएंगे। शिविर के लिए कार्यकारी अभियंता रवि ओबरॉय, शहरी परियोजना अधिकारी विपिन गुप्ता व कार्यकारी अभियंता अंकित लौहान को नोडल अधिकारी बनाया गया है। शिविर में 22 विभाग एक ही छत के ?नीचे एकत्रित होकर लाभपात्रों को योजना का लाभ मुहैया करवाएंगे। ताकि गरीब परिवारों का उत्थान किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीब व आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारें के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई हुई है। इन लाभपात्रों का उन सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। जिससे उनका उत्थान किया जा सके।