Fifa World Cup 2022 : अर्जेंटीना की टीम का लाखों लोगों ने किया स्वागत, ऐसा मंजर देखा न होगा पहले कभी

0
336
Fifa World Cup 2022

आज समाज डिजिटल, फीफा विश्व कप फाइनल में 18 दिसंबर को अर्जेंटीना ने रोमांच से भरे मुकाबले में फ्रांस को  हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। फाइनल मुकाबला हारने के बाद जहां एक ओर फ्रांस के प्रशंसकों में निराशा घर कर गई और वे सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन व आगजनी करने लगे तो वहीं दूसरी तरफ विश्व विजेता अर्जेंटीना की टीम के स्वागत में लाखों की तादाद में लोगों ने धूमधाम से स्वागत किया। (Welcomed the Argentina Team)

अर्जेंटीना में हर तरफ जश्न का माहौल रहा। सड़कों पर भीड़ रही और हर जगह मेसी मेसी की आवाज ही गूंजती दिखी। बीते दिन मंगलवार रात स्थानीय समय अनुसार तीन बजे जब खिलाड़ी अपने देश लौटे तो लाखों प्रशंसक उनके स्वागत के लिए तैयार खड़े थे। प्रशंसकों ने अपने टीम खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया। अर्जेंटीना की सरकारी एजेंसी टेलेम के मुताबिक, राजधानी ब्यूनस आयर्स के स्मारक स्थल पर टीम का स्वागत करने के लिए करीब 40 लाख लोग मौजूद थे।

मैसी की एक झलक पाने को आतुर

अर्जेंटीना को विश्व विजेता बनाने में लियोन मैसी का विशेष योगदार रहा। इसी के चलते जब टीम वापस पहुंची तो मैसी की एक झलक पाने को प्रशंसक बेताब थे। जब खिलाड़ी खुली छत की बस पर बैठकर लोगों के बीच पहुंचे तो बड़ी संख्या में लोग उनकी तरफ लपक पड़े। इस दौरान भीड़ बेकाबू होती देखकर मैसी को एयरलिफ्ट करना पड़ा।

हादसे का शिकार होते-होते बचे अर्जेंटीना के खिलाड़ी

जब लाखों प्रशंसक टीम की जीत का जश्न मना रहे थे तो बस की छत पर बैठे मैसी सहित पांच खिलाड़ी नीचे गिरते बाल-बाल बचे। इस दौरान करीब 11 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला गया।

ये भी पढ़ें : भारत ने कसा शिकंजा, बांग्लादेश के 133 रन पर 8 खिलाड़ी आउट

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना

ये भी पढ़ें : भारत ने बांग्लादेश को 188 रन से हराया, सीरिज में 1-0 की बढ़त हासिल

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE