World Literacy Day : वर्तमान युग में कंप्यूटर साक्षरता बहुत जरूरी- मनोज गौतम

0
214
राजदीप यादव को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए हार्टरोन स्टाफ सदस्य।
राजदीप यादव को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए हार्टरोन स्टाफ सदस्य।

Aaj Samaj (आज समाज), World Literacy Day, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में सतनाली मोड़ महेंद्रगढ़ स्थित हार्टरोन स्किल एवं कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बोलते हुए सवेरा स्वयंसेवी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मनोज गौतम ने कहा कि वर्तमान युग में कंप्यूटर साक्षरता बहुत जरूरी है।

हर व्यवसाय के लिए जरूरी है कंप्यूटर शिक्षा- मनोज गौतम

आने वाला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है।आज हम साइबर युग में जी रहे हैं, इसीलिए दैनिक जीवन में कंप्यूटर शिक्षा एक अहम आवश्यकता बन गई है। जब साक्षरता अधिक नहीं थी तब अक्षर ज्ञान की जरूरत थी।अब जबकि साक्षरता दर बहुत अधिक हो चुकी है’ इसीलिए साक्षरता के साथ-साथ कंप्यूटर नॉलेज होना बहुत जरूरी है।कंप्यूटर शिक्षा के बिना हमारी साक्षरता अधूरी सी लगती है। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के तौर पर पधारे नालंदा कोचिंग एकेडमी के डायरेक्टर राजदीप यादव ने कहा कि जिस प्रकार अक्षर ज्ञान समय की जरूरत थी, इसी प्रकार आज चाहे कॉम्पिटेटिव एक्जाम हो, चाहे नौकरी पेशा हो या व्यवसायी हो। सभी के लिए कंप्यूटर शिक्षा का होना बहुत जरूरी है।आज कंप्यूटर साक्षरता दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बन गई है।

इसलिए हर व्यक्ति को कंप्यूटर नॉलेज लेनी चाहिए। हारट्रोन स्किल एवं कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर कंप्यूटर शिक्षा का श्रेष्ठ संस्थान है। यह राष्ट्रीय और राज्य स्तर की नौकरियों के लिए मान्य प्रमाण पत्र उपलब्ध कराता है। यहां से सैकड़ो बच्चों को सरकारी नौकरी मिली है। कंप्यूटर शिक्षा के महत्व को समझते हुए सरकार ने हर कॉम्पिटेटिव एक्जाम में दस प्रतिशत कंप्यूटर नॉलेज के प्रश्न अनिवार्य कर दिए हैं। इसीलिए हर विद्यार्थी को अपनी सामान्य पढ़ाई के साथ-साथ कंप्यूटर शिक्षा भी लेनी चाहिए। इस दौरान अंकित को सभी ने सुंदर कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर नेहा, सरेला, पूनम, रवि, मंजू, राजेश, कोमल, प्रीति, सत्येंद्र, दीपांशु, प्रीति, प्रवेश, सुरेंद्र, नवीन, मुस्कान आदि ने भी अपनी सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में समा बांध दिया।

यह भी पढ़ें : Deputy CM Gave Relief : डिप्टी सीएम ने दी राहत: राशन डिपो लेने के लिए अब 14 अगस्त तक करें महिला आवेदन

यह भी पढ़ें : Meri Mati-Mera Desh अभियान के तहत 15 अगस्त तक होंगी विभिन्न गतिविधियां

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE