World Heart Day : आई.बी पीजी महाविद्यालय में विश्व हृदय दिवस मनाया

0
126
World Heart Day
World Heart Day
Aaj Samaj (आज समाज),World Heart Day,पानीपत: स्थानीय आई.बी (पीजी) महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब बायोलॉजिकल संगठन, एनएसएस.,एनसीसी और संस्कारशाला क्लब द्वारा विश्व हृदय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर  बेसिक लाइफ सुपोर्ट अवेयरनेस सेशन का हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन सिगनस महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल के साथ मिलकर किया गया। इस चेक अप कैंप में स्टाफ बच्चों ने अपनी शरीर के बारे में विभिन्न टेस्ट करवाए जैसे की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि। इस कैंप में डॉक्टर निशांत, मिस्टर विकास और उनकी टीम महाविद्यालय में आए। तत्पश्चात प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने पूरी टीम का तुलसी पौधा और मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया। डॉक्टर निशांत ने इस कैंप में आए सभी स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों को सीपीआर के बारे में बताया उन्होंने यह कहा कि अगर कोई व्यक्ति अचानक से बेहोश हो जाए तो उसको कैसे ठीक किया जा सकता है।

कैंप में लगभग 150 ने हेल्थ चेकअप करवाया

सबसे पहले उसे नाम से पुकारे अगर कोई उत्तर ना दे तो उसके सांस चेक करें और उसके बाद उसकी नसें चेक करें। अगर किसी में भी कोई सुधार न हो तो उसे सीपीआर की प्रक्रिया देनी चाहिए। सबसे पहले उसके हृदय पर 30 टाइम्स दोनों हाथों से पंपिंग करना चाहिए और फिर उसे दो बार मुंह में सांस देना चाहिए। यह प्रक्रिया एक बार में 2 मिनट तक दोहरानी चाहिए और दोहराते रहना चाहिए। इस कैंप में लगभग 150 जनों ने हेल्थ चेकअप करवाया। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग जी ने कहा कि हम सबको आज के समय में हेल्दी डाइट लेनी चाहिए और साथ ही योगा के लिए समय निकालना चाहिए ताकि गंभीर बीमारियों से अपने शरीर को बचाया जा सके।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर पवन कुमार, डॉ. जोगेश, लेफ्टिनेंट राजेश, प्रोफेसर अश्विनी, प्रोफेसर नीतू मनोचा ने अहम भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर रंजना शर्मा, डॉ. मोहम्मद इशाक, डॉ. शशि प्रभा, डॉ. निधान सिंह, डॉ. किरण मदान, डॉ. सुनित शर्मा,  डॉ. पूनम मदान, प्रो. अजय पाल सिंह, डॉ. निधि मल्होत्रा, प्रो. खुशबू, प्रो. ईरा गर्ग आदि उपस्थित रहे।
SHARE