पंडित मोहन लाल एसडी कॉलेज में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर वर्कशॉप

0
225
गगन बावा, गुरदासपुर:
पंडित मोहन लाल एसडी कालेज फार वूमेन गुरदासपुर की एडमिशन कमेटी ने कालेज प्रिंसिपल डॉक्टर नीरु शर्मा के दिशा-निर्देशों व पुनीता सहगल की अध्यक्षता में पर्सनेल्टी डिवेलपेमंट विषय पर समाप्ति समारोह करवाया। इसमें बतौर मुख्य मेहमान सिविल जज नवदीप कौर गिल ने शिरकत की। वर्कशाप के दौरान विभिन्न गतिविधियां करवाई गईं।
इसमें 70 से अधिक छात्राओं ने भागीदारी की। प्रिंसिपल नीरु शर्मा ने मेडिटेशन व मोटीवेशनल मूवी के माध्यम से छात्राओं को प्रेरित किया। इस दौरान हरप्रीत सिंह ने ई कार्ड कैसे बनाए जाते हैं, छात्राओं को इसकी ट्रेनिंग दी। इसी तरह वर्कशाप में मोटीवेशनल मूवी गुंजन सक्सेना एंड वर्कशाप आन डिफ्रेंट मैथिड आफ साड़ी स्टाइल के बारे में एफडी विभाग की स्टूडेंट नवजोत कौर व परमजीत कौर ने स्किन केयर, ज्यूलरी को कैसे अपनी शख्सियत के अनुसार पहनना है, के बारे में बताया। सिविल जज नवदीप कौर गिल ने कालेज की इस वर्कशाप की प्रशंसा की। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षित व वित्तीय सहायता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बहुत सी कानूनी गतिविधियों के बारे में भी बताया। अंत में कालेज प्रिंसिपल व मुख्य मेहमान जज नवदीप कौर ने सभी भागीदारों को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर समूह कालेज स्टाफ मौजूद था।
SHARE