सेंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ऑनलाइन ठगी व अपराधिक मामलों पर कार्यशाला का आयोजन हुआ

0
239
Workshop on online fraud and criminal cases organized at St. Mary's Convent Senior Secondary School

आज समाज डिजिटल, पानीपत : 

देश में बढ़ रही ऑनलाइन ठगी व अपराध के मामलों को देखते हुए पानीपत पुलिस प्रशासन व सीडब्ल्यूसी के सदस्य बच्चों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर वर्कशॉप का आयोजन करते हैं। इसी कड़ी में ऑनलाइन ठगी व अपराध मामलों में पुलिस प्रशासन व सीडब्ल्यूसी द्वारा सेंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

ऑनलाइन ठगी व अपराध के मामलों को लेकर बच्चों को जागरूक किया

मुख्य वक्ता के रूप में पहुँचे बाल कल्याण विभाग के सदस्य डॉ मुकेश आर्य ने बताया कि 9 वी से लेकर बारहवीं कक्षा के बच्चों को ऑनलाइन ठगी और अपराधिक मामलों से कैसे सुरक्षित रखने के लिये कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ मुकेश आर्य ने जानकारी देते हुए कहा कि जागरूक कार्यशाला में साइबर क्राइम व आईटी एक्ट 2018 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन के जरिए मजाक मजाक में किस तरह से अपराध हो जाते हैं उन सब से कैसे दूर रहा जाए बच्चों को जानकारी दी गई।

बाल कल्याण विभाग के सदस्य ने कहा कि ऐसे मामलों से बचने के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए छात्र और छात्राओं सही वेबसाइट की जानकारी के साथ विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि बच्चों को मुख्य तौर पर सोशल मीडिया व ऑनलाइन पर फेक व प्रलोभन वाले मैसेज से की जानकारी दी गई।

आईटी एक्ट में सजा का प्रावधान की जानकारी दी

उन्होंने बताया कि डीएसपी संदीप सिंह व एस एच् ओ सुशीला ने बच्चों को पोर्नोग्राफी वीडियो के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन पोर्न वीडियो से बच्चे दूर रहने के लिये किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि पोर्नोग्राफी वीडियो के तहत आईटी एक्ट में सजा का प्रावधान की जानकारी भी दी गई। डॉ मुकेश आर्य ने बताया कि आईटी एक्ट के तहत 2 से 10 साल की कैद व एक लाख तक का जुर्माना है।

सेंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के फादर मैनेजर कार्तिकेय एबल ने कहा कि निफा यूथ विंग ने बच्चों के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ऑनलाइन अपराध व फेक संदेश लगातार बढ़ रहे हैं। उसके लिए इस तरह के जागरूक कार्यशाला बच्चो को काफी लाभ देगी। प्रधानाचार्य अजया व फादर मैनेजर कार्तिक एबल ने डीएसपी संदीप सिंह ,मुख्य वक्ता डॉ मुकेश आर्य ,एसएचओ सुशीला के साथ जिला समवन्य नरेंद्र जैन ,जिलाध्यक्ष वासु जैन उपाध्यक्ष नैंसी कपूर तथा साइबर क्राइम सेल से जुड़े सभी अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद किया।

ये भी पढ़ें : देश में भाजपा 2047 तक राज करेगी, 2024 के चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार : वेदपाल

ये भी पढ़ें : उपायुक्त अनीश यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए की कहीं भी अवैध खनन न हो

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE