Gurugram News: गुरुग्राम में मजदूरों को उल्टा लटकाकर पीटा

0
91
Gurugram News: गुरुग्राम में मजदूरों को उल्टा लटकाकर पीटा
Gurugram News: गुरुग्राम में मजदूरों को उल्टा लटकाकर पीटा

जून 2025 में सेक्टर 37सी की एक सोसाइटी का बताया जा रहा मामला
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में एक सोसाइटी में मजदूरों को उल्टा लटकाकर पीटने का मामला सामने आया है। पीटाई का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बिल्डर कॉन्ट्रैक्टर प्रवासी मजदूर को उल्टा लटकाकर बेरहमी से टॉर्चर करता नजर आ रहा है। जबकि उल्टा लटका व्यक्ति बार-बार रहम की भीख मांग रहा है।

पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए अज्ञात व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज की है। मामला जून 2025 में सेक्टर 37सी की एक सोसाइटी का बताया गया है। दावा किया जा रहा है कि पीड़ित मजदूर ने इस मामले की शिकायत दी थी, लेकिन कथित तौर पर राजनीतिक दबाव के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई।

खुद को केंद्रीय मंत्री का करीबी बताता है कॉन्ट्रैक्टर

सूत्रों के अनुसार कॉन्ट्रैक्टर खुद को हरियाणा के एक केंद्रीय मंत्री का करीबी बताता है और पत्नी के हाईकोर्ट में वकील होने का दावा करता है। उसने पीड़ित को लगातार धमकियां दीं और मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की।

अज्ञात पर केस दर्ज

गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई का दावा किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि 28 जुलाई 2025 को एक वीडियो सोशल मीडिया में माध्यम से गुरुग्राम पुलिस के संज्ञान में आया कि एक व्यक्ति की कुछ लोगों के द्वारा पिटाई की जा रही है।

इस संबंध में अभी तक पुलिस को कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है परंतु गुरुग्राम पुलिस के द्वारा वायरल विडियो के ऊपर स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

यह भी पढ़े : हरियाणा भाजपा विधायक दल की बैठक आज